MiG-21 से पड़ी ऐसी मार, पाक को पता चला खैरात का मतलब, US के बाज को कहा- अलविदा

3 weeks ago

Last Updated:August 05, 2025, 10:24 IST

MiG-21 Vs F-104: 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में भारतीय मिग-21 ने पाकिस्‍तान के एफ-104 की ऐसी हालत कर दी कि उसे खैरात के सामान का असल मतलब समझ में आ गया. एफ-104 वही स्‍टार फाइटर एयरक्राफ्ट है, जो पाकिस्‍तान क...और पढ़ें

MiG-21 से पड़ी ऐसी मार, पाक को पता चला खैरात का मतलब, US के बाज को कहा- अलविदा

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तान को अमेरिका से खैरात में मिला था एफ-104 स्‍टार फाइटर.भारत ने सोवियत संघ से खरीदा था मिग-21 फाइटर जेट एयरक्राफ्ट.1965 और 1971 की जंग में मिग 21 के सामने खिलौना साबित हुआ एफ-104.

MiG-21 Vs F-104: अमेरिका से एफ-104 की खैरात मिलने के बाद पाकिस्‍तान का घमंड सातवें आसमान पर था. घमंड में चूर पाकिस्‍तान ने एफ-104 के भरोसे पहले 1965 और फिर 1971 में भारत के खिलाफ जंग का आगाज किया था. इस युद्ध में भारतीय वायुसेना के मिग-21 और पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-104 स्टारफाइटर के बीच हुए हवाई मुकाबलों ने ऐसा इतिहास रचा कि पाकिस्‍तान को खैरात का असली मतलब समझ में आ गया. इन दोनों ही युद्धों में अपने घुटनों पर आए पाकिस्‍तान ने अमेरिकी बाज एफ-104 को खुदा हाफिज करने में ही अपनी भलाई समझी.

1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में मिग-21 ने अपनी फुर्ती, गति और रणनीतिक कौशल से न केवल चार एफ-104 स्‍टार फाइटर जेट को मार गिराया, बल्कि दुश्‍मन के सैबर सहित दूसरे फाइटर जेट्स को नेस्‍तनाबूद कर भारतीय वायुसेना की ताकत का परचम लहरा दिया. इस युद्ध में पाकिस्‍तानी फाइटर जेट के साथ हुए हर मुकाबले में मिग-21 ने अपनी ताकत की नई कहानी लिखी. आपको बता दें कि मिग-21सुपरसोनिक फाइटर जेट ने अपने तेज टर्न के लिए मशहूर था. वहीं हाई-स्पीड इंटरसेप्टर एफ-104 स्टारफाइटर और उसकी साइडविंदर मिसाइलें मिग-21 का कुछ भी बिगाड़ने में नाकाम रहीं थीं.

जामनगर में मिग-21 का एफ-104 से मुकाबला
3 दिसंबर 1971 को भारत पर हवाई हमला कर पाकिस्तान ने अपनी तरफ से युद्ध का आगाज कर दिया था. पाकिस्‍तानी वायुसेना के दो F-104 स्‍टार फाइटर जेट गुजरात के जामनगर एयरबेस पर हवाई हमला करने की फिराक में थे. दुश्‍मन के F-104 अपने मंसूबों में कामयाब होते, इससे पहले उसका सामना सरहद पर गश्‍त कर रहे मिग 21 से हो जाता है. पाकिस्‍तानी जेट हमले का इरादा छोड़ खुद को बचाने की कवायद में लग जाता हैं. कुछ मिनटों की डॉगफाइट के बाद मिग-21 के हाथों एक मौका लगता है और उससे निकली K-13 मिसाइल की चपेट में F-104 आ जाता है.

इस बीच, दूसरे पाकिस्तानी स्टारफाइटर का पायलट अपनी तरफ भारतीय मिग-21 को मुड़ते देखता है. कुछ मिनटों की डॉगफाइट के बाद पाकिस्‍तानी पायलट को एहसास होता है कि उसका मुकाबला एक कहीं बेहतर फाइटर से है, इसलिए वह वहां से भागने की कोशिश करता है. पाकिस्‍तानी पायलट को भरोसा था कि मैक-2 की स्‍पीड से उड़ने वाला उसका जेट उसे बचा लेगा. लेकिन, जब वह अपनी निगाह पीछे घुमाता है, तो उसके होश उड़ जाते हैं. मिग-21 भी उसी रफ्तार से उसकी तरफ बढ़ रहा था. इसी बीच, मिग-21 से निकली मिसाइल उसके जेट को निशाना बनाती हैं और पाकिस्‍तान का यह जेट हवा में गोते लगाते हुए अरब सागर में गिर जाता है.

मिग-21 ने पाकिस्‍तान के इन एयरक्राफ्ट का बनाया कचूमर
भारत पाकिस्‍तान युद्ध 1971 के दौरान मिग-21 ने चार पाकिस्तानी F-104, दो F-6, एक F-86 सेबर और एक लॉकहीड C-130 हरक्यूलिस को मार गिराया था. 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में भारत के मिग-21 के सामने पाकिस्‍तान का एफ-104 किसी खिलौने की तरह साबित हुआ था. भारतीय मिग-21 से बुरी तरह मात खाने के बाद पाकिस्‍तान को भी अहसास हो जाता है कि खैरात की चीज आखिर खैरात की होती है. थोड़ा इंतजार के बाद ‘द विडोमेकर’ के नाम से कुख्‍यात हो चुके एफ-104 को अपने बेड़े से बाहर कर देता है.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

First Published :

August 05, 2025, 10:24 IST

homenation

MiG-21 से पड़ी ऐसी मार, पाक को पता चला खैरात का मतलब, US के बाज को कहा- अलविदा

Read Full Article at Source