MLC चुनाव में कांग्रेस गायब, BRS खामोश! AIMIM जीतेगी या BJP पलटेगी बाजी?

7 hours ago

Last Updated:April 23, 2025, 09:55 IST

Hyderabad MLC Elections: हैदराबाद MLC चुनाव में AIMIM और BJP के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस और BRS ने उम्मीदवार नहीं उतारे. वोटिंग 19 अप्रैल, मतगणना 25 अप्रैल को होगी.

MLC चुनाव में कांग्रेस गायब, BRS खामोश! AIMIM जीतेगी या BJP पलटेगी बाजी?

हैदराबाद MLC चुनाव: AIMIM और BJP के बीच सीधा मुकाबला.

हाइलाइट्स

AIMIM और BJP के बीच सीधा मुकाबला है.कांग्रेस और BRS ने उम्मीदवार नहीं उतारे.वोटिंग 19 अप्रैल, मतगणना 25 अप्रैल को होगी.

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में MLC चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं. हैदराबाद में स्थानीय निकाय MLC सीट के लिए वोटिंग बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. वोटिंग के लिए ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (GHMC) के हेड ऑफिस में दो पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. मतगणना 25 अप्रैल को होगी.

बता दें कि इस सीट पर सीधा मुकाबला AIMIM और BJP के बीच है. कांग्रेस और BRS ने अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं. कुल 112 वोटर्स में से AIMIM के पास 50 वोट हैं, जबकि BJP के पास 24.

क्रॉस वोटिंग से BJP को जीत मिल सकती है
BJP ने कांग्रेस और BRS के वोटर्स से अपील की है कि वे वोटिंग से दूरी न बनाएं. पार्टी का कहना है कि ऐसा करने से “गैर-धर्मनिरपेक्ष (Non-secular)” AIMIM बिना मुकाबले जीत जाएगी. BJP सांसद कोण्डा विश्वेश्वर रेड्डी ने AIMIM को “मुस्लिमों की पार्टी” कहकर विवाद बढ़ा दिया है. BJP को उम्मीद है कि कुछ क्रॉस वोटिंग से उसे जीत मिल सकती है.

बता दें कि अगर सिर्फ AIMIM और BJP के वोट पड़े, तो कुल 74 वोट होंगे. ऐसे में जीत के लिए 38 वोट की जरूरत होगी. BRS ने अपने सदस्यों को वोटिंग से दूर रहने को कहा है. वहीं, कांग्रेस ने AIMIM को सपोर्ट करती दिख रही है.

‘BJP को रोकना मकसद’
कांग्रेस नेता और मंत्री पोनम प्रभाकर ने कहा कि उनकी पार्टी के पास जीतने लायक वोट नहीं हैं, लेकिन BJP को रोकना उनका मकसद है. उन्होंने BJP और BRS के बीच “गुप्त समझौते” का आरोप लगाया. उन्होंने पूछा, “BJP ने 24 वोट के साथ उम्मीदवार क्यों उतारा?”

मंत्री पोनम प्रभाकर ने कहा कि अगर BRS भाग लेती है, तो हमारा दावा सही साबित होगा कि BRS और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अगर BRS के सदस्य भी इसके लिए वोट करते हैं, तो कुल वोट 48 होंगे, जो AIMIM के अकेले 50 वोटों से दो कम है.

एयरफोर्स कमांडर और बाइक वाले में हुई खूनम-खून मारपीट, नया वीडियो सामने आया और पलट गया मामला

उधर, केंद्रीय मंत्री बांदी संजय ने वोटर्स से BJP की हिंदुत्व विचारधारा में भरोसा दिखाने की अपील की है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि BJP AIMIM को बिना विरोध जीते नहीं देखना चाहती थी.

First Published :

April 23, 2025, 09:54 IST

homenation

MLC चुनाव में कांग्रेस गायब, BRS खामोश! AIMIM जीतेगी या BJP पलटेगी बाजी?

Read Full Article at Source