सोशल मीडिया में झूठी जानकारी पकड़ेगा स्‍मार्ट टूल, यहां जानें

6 hours ago

Last Updated:April 23, 2025, 16:13 IST

मौजूदा समय झूठी खबरें, फर्जी वीडियो, गलत कहानियां और भ्रामक जानकारी से तमाम लोग भ्रमित हो रहे हैं. इससे समस्‍या से बचाने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पहल शुरू की गयी है. ट्रुथटेल हैकाथॉन का आयोजन कि...और पढ़ें

सोशल मीडिया में झूठी जानकारी पकड़ेगा स्‍मार्ट टूल, यहां जानें

युवा इनोवेटर्स की खोज.

नई दिल्‍ली. मौजूदा समय झूठी खबरें, फर्जी वीडियो, गलत कहानियां और भ्रामक जानकारी से तमाम लोग भ्रमित हो रहे हैं. लेकिन अब युवा तकनीकी विशेषज्ञ एआई का उपयोग करके इसका मुकाबला कर रहे हैं. इसके लिए . सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ट्रूथटेल हैकाथॉन का आयोजन किया गया. जिसमें दुनियाभर से 5,600 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया.

यह ग्‍लोबल प्रतियोगिता इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुरू की गई. इस हैकाथॉन में लोगों से लाइव न्यूज, सोशल मीडिया और वीडियो में झूठी जानकारी को पकड़ने वाले स्मार्ट टूल बनाने को कहा गया. यह वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट वेव्‍स के तहत 32 क्रिएट इन इंडिया चैलेंज का हिस्सा है. इसका फाइनल मुंबई में 1 से 4 मई तक में होगा.

5,600 से ज्यादा टीमों

दुनियाभर से 5,600 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया. इनमें से 25 टीमें दिल्ली में अपनी प्रोजेक्‍ट का प्रदर्शन करने के लिए चुनी गईं. जिसमें 5 टीमों ने 10 लाख रुपये का पुरस्कार जीता और वेव्‍स में अपनी प्रोजेक्‍ट दिखाने का मौका मिलेगा.

ये हैं विजेता

टीम यूनिक्रॉन (दिल्ली): इन्होंने अन्वेषा बनाया, जो टेक्स्ट, तस्वीरों और वीडियो में झूठी जानकारी पकड़ता है.

टीम अल्केमिस्ट (देहरादून): इन्होंने व्हेरीस्ट्रीम बनाया, जो लाइव प्रसारण में तथ्यों की जांच करता है और नक्शों का उपयोग करता है.

टीम हूशिंग लायर्स (बेंगलुरु): इन्होंने नेक्सस ऑफ ट्रुथ बनाया, जो कई भाषाओं में डीपफेक और झूठी खबरें पकड़ता है.

टीम बग स्मैशर्स (दिल्ली): इन्होंने लाइव ट्रुथ बनाया, जो जीपीएस का उपयोग करके लाइव विश्वसनीयता देता है और अलर्ट भेजता है.

टीम वोर्टेक्स स्क्वाड (बेंगलुरु): इन्होंने एक सिस्टम बनाया जो लाइव इवेंट के दौरान तथ्यों की जांच करता है.

युवा इनोवेटरों की खोज

ये युवा इनोवेटर दिखा रहे हैं कि तकनीक सच की रक्षा कैसे कर सकती है. उनके टूल न केवल स्मार्ट हैं, बल्कि न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और आम लोगों के लिए भी उपयोगी हैं. इनका काम अब वेव्‍स 2025 में मुंबई में ग्‍लोबल दर्शकों के सामने प्रदर्शित होगा, जो मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक बड़ा आयोजन है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 23, 2025, 16:13 IST

homenation

सोशल मीडिया में झूठी जानकारी पकड़ेगा स्‍मार्ट टूल, यहां जानें

Read Full Article at Source