Last Updated:April 23, 2025, 20:52 IST
UPSC Result 2024, Poorva Choudhary UPSC Rank: संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल 2025 को यूपीएससी रिजल्ट 2024 जारी किया था. यूपीएससी सरकारी रिजल्ट जारी होते ही टॉपर्स के इंटरव्यू और फोटोज़ वायरल होने लगे. लेकिन इन ...और पढ़ें

Poorva Choudhary UPSC Rank: पूर्वा चौधरी की रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है
हाइलाइट्स
पूर्वा चौधरी ने UPSC में 533वीं रैंक हासिल की.पूर्वा चौधरी की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.पूर्वा चौधरी को लोग मॉडल समझ रहे हैं.नई दिल्ली (UPSC Result 2024, Poorva Choudhary UPSC Rank). इस साल करीब 10 लाख युवाओं ने यूपीएससी सीएसई परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उनमें से 5,83,213 ने सिविल सर्विस परीक्षा दी थी, जिनमें से भी 1009 इसमें पास हुए हैं. यूपीएससी रिजल्ट 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ देशभर में टॉप किया है. उनके साथ ही इस परीक्षा में पास होने वाले अन्य कैंडिडेट्स की भी खूब चर्चा हो रही है. पूर्वा चौधरी भी उन्हीं में से एक हैं.
सोशल मीडिया के जमाने में फोटोज़ और वीडियोज़ वायरल होने में वक्त नहीं लगता है. कल यूपीएससी रिजल्ट 2024 जारी होते ही कई एस्पिरेंट्स की स्ट्रगल और सक्सेस स्टोरीज़ मीडिया में छा गई थीं. पूर्वा चौधरी ने यूपीएससी सीएसई 2024 में 533वीं रैंक हासिल की है. कई सफल उम्मीदवार अपने इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन पूर्वा चौधरी ने ऐसा कुछ नहीं किया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई और सोशल मीडिया के बीच बैलेंस बनाकर रखा.
मॉडल्स को टक्कर देती हैं पूर्वा
पूर्वा चौधरी ने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल, यूपीएससी सीएसई टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. अब यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उनकी फोटोज़ वायरल हो रही हैं. उनकी बहन नव्या सहारण ने पूर्वा चौधरी की कुछ फोटोज़ को कंपाइल करके रील बनाई है, जिसे अब तक 64 लाख से ज्यादा यूज़र्स देख चुके हैं. इस पर कमेंट्स में लोग पूछ रहे हैं कि क्या पूर्वा एक मॉडल हैं.
View this post on Instagram
Beauty With Brain: ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल
पूर्वा चौधरी ने सेंट जेवियर्स से स्कूलिंग पूरी की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शुमार, लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. इंटरनेट ने उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का तमगा दिया है. ज्यादातर लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि पूर्वा चौधरी करण जौहर की फिल्मों वाली एक्ट्रेस लग रही हैं. वहीं, एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि वह देश की सबसे खूबसूरत सरकारी अफसर के तौर पर जानी जाएंगी. इंस्टाग्राम पर 20 हजार से ज्यादा लोग पूर्वा चौधरी को फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC रिजल्ट में छा गईं बेटियां, रैंक 1 पर शक्ति दुबे, 2 पर हर्षिता गोयल
First Published :
April 23, 2025, 20:52 IST