Last Updated:April 23, 2025, 21:39 IST
UPSC Result 2024, Malavika G Nair UPSC: यूपीएससी रिजल्ट 2024 आते ही हमारे सामने संघर्ष की एक से बढ़कर एक कहानियां आ रही हैं. यूपीएससी रिजल्ट 2024 में बेटियों का जलवा देखने लायक है. इसी लिस्ट में आईआरएस मालविका ...और पढ़ें

Malavika G Nair UPSC: मालविका जी नायर वर्तमान में आईआरएस अफसर हैं
हाइलाइट्स
मालविका नायर ने UPSC 2024 में 45वीं रैंक हासिल की.मां बनने के 17वें दिन दी UPSC मेंस परीक्षा.पति ट्रेनी IPS अफसर, परिवार का मिला सहयोग.नई दिल्ली (UPSC Result 2024, Malavika G Nair UPSC Rank). यूपीएससी रिजल्ट 2024 में 45वीं रैंक हासिल करने वाली मालविका जी नायर की कहानी किसी को भी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 3 बार सफलता हासिल की है. उनका लक्ष्य आईएएस अफसर बनना था. शायद इसीलिए मां बनने के बाद भी उन्होंने परीक्षा की तैयारी जारी रखी और टॉपर लिस्ट में जगह बनाकर ही सांस ली.
मालविका जी नायर केरल की रहने वाली हैं. फिल्हाल वह आईआरएस अफसर हैं और चाइल्ड केयर लीव यानी सीसीएल पर हैं. उनके पति ट्रेनी आईपीएस अफसर हैं. पति और परिवार के सहयोग से उन्होंने मां बनने के मात्र 17 दिन के अंदर यूपीएससी परीक्षा दी और उसमें पास होकर सफलता की एक नई कहानी रच दी. मालविका जी नायर की यूपीएससी सक्सेस स्टोरी (UPSC Success Story) हर उस मां के लिए प्रेरणा है, जो जिंदगी में कुछ करना चाहती है.
Malavika G Nair IRS: आखिरी अटेंप्ट में बन गईं आईएएस अफसर
संघ लोक सेवा आयोग ने 22 अप्रैल 2025 को यूपीएससी रिजल्ट 2024 जारी किया था. यूपीएससी रिजल्ट 2024 में बेटियां छा गई हैं. ऑल इंडिया रैंक 1 और 2 पर शक्ति दुबे और हर्षिता गोयल हैं. यूपीएससी टॉपर लिस्ट 2024 में केरल के अलाप्पुझा जिले के चेंगन्नूर की रहने वाली मालविका जी नायर का भी नाम है. उन्होंने 45वीं रैंक के साथ यूपीएससी टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है. उन्होंने बताया कि आईएएस में जाने का यह उनका आखिरी प्रयास था. वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं.
Malavika G Nair UPSC: डिलीवरी के 17वें दिन दी मेंस परीक्षा
यूपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद मालविका जी नायर ने पत्रकारों को बताया कि उनके लिए परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं था. 2023 में मेंस परीक्षा के दौरान वह प्रेगनेंट थी. उन्हें हेल्थ से जुड़ी कुछ समस्याएं थीं. इसके बाद 3 सितंबर 2024 को उनके बेटे का जन्म हुआ था और 20 सितंबर को उन्होंने यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा दी थी. इसके लिए वह अपने परिवार की शुक्रगुजार हैं. पिछले सालों का उनका यूपीएससी अनुभव भी बहुत काम आया.
Malavika G Nair Husband: आईपीएस पति ने की तारीफ
मालविका जी नायर के पति नंदागोपन एम. 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के ट्रेनी ऑफिसर हैं. फिल्हाल वह केरल के मलप्पुरम जिले के मंजेरी पुलिस स्टेशन के प्रभारी हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें अपनी पत्नी मालविका पर बहुत गर्व है. वह खुश हैं कि मालविका ने बच्चे को गर्भ में रखते हुए यूपीएससी परीक्षा दी और उसमें सफल भी हुईं. वह मानते हैं कि मालविका के लिए यह सब बिल्कुल भी आसान नहीं था और इसीलिए वह इस सफलता की पूरी हकदार हैं.
First Published :
April 23, 2025, 21:39 IST