लाइव इंटरव्यू के दौरान कांप उठी एंकर; याद आई 'मां', इस्तांबुल में आखिर क्या हुआ?

6 hours ago

Turky Earthquake: बीते दिन म्यामांर, थाईलैंड में भीषण भूकंप आया था. जिसकी वजह से काफी ज्यादा तबाही मची थी. अभी उसके जख्म भरे नहीं है. इसी बीच  तुर्की के इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता का भयावह भूकंप आया. ये सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक है. इस भूकंप के बाद लोग भागते नजर आए. वहीं जब भूकंप आया तो एक एंकर लाइव इंटरव्यू कर रही थी. उसे महसूस हुआ कि स्टूडियो हिलने लगा है. उसने अपनी आपबीती सुनाई है. 

इस भूकंप में 151 लोग घायल हो गए हैं. जब तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में भूकंप आया, तब CNN Turk की एंकर मेल्टेम बोज़बेयोग्लू लाइव ऑन-एयर थीं. शहर में भूकंप आने पर वे घबराई हुई दिखीं और जब स्टूडियो हिंसक रूप से हिलने लगा, तो वे स्वाभाविक रूप से चिंतित हो गईं. भूकंप आने से पहले वे अपनी डेस्क पर नोट्स देख रही थीं. जैसे ही भूकंप आया तो उन्होंने घबराकर कैमरे की ओर देखा और कमरे में इधर-उधर देखते हुए डेस्क को पकड़ना शुरू कर दिया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस दौरान अन्य लोगों को भूकंप के बारे में सचेत किया, जिसकी गहराई जर्मन रिसर्च सेंटर के अनुसार लगभग 6.2 मील थी. उसने अपना हाथ हवा में उठाया और अपनी आवाज़ ऊंची की, उसके स्वर में घबराहट थी क्योंकि स्टूडियो में कहीं और भी भूकंप की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं. वो डर से कांप रही थीं, लेकिन उन्होंने जल्दी से अपना संयम वापस पा लिया और कैमरे में देखते हुए दर्शकों को भूकंप के बारे में सूचित करना जारी रखा. इस दौरान उन्होंने बोज़बेयोग्लू आंसू के कगार पर दिखीं और एक निर्माता से पूछा कि क्या आप मेरी मां तक पहुँच सकते हैं?

उसने कैमरे को अंगूठा दिखाया और स्टूडियो में ही रही, ताकि दर्शकों को भूकंप के बारे में जानकारी मिलती रहे. उस क्षण की क्लिप अब तक X पर 724,000 से ज़्यादा बार देखी जा चुकी है. इस्तांबुल में कई भूकंप आए हैं और 275 मील दूर तुर्की की राजधानी अंकारा में भी झटके महसूस किए गए. पचास से ज़्यादा झटके दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी की मौत या कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. एक डरे हुए निवासी ने कहा कि मैंने अपनी इमारत को 30 सेकंड तक हिलते हुए महसूस किया जब भूकंप आया तो मैं 17वीं मंजिल पर था. 

Read Full Article at Source