Last Updated:April 24, 2025, 05:57 IST
Today Weather: भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. दिल्ली सहित कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट जारी किया है. इसकी वजह से पश्चिमी हिमालयी...और पढ़ें

आज कैसा रहेगा मौसम?
Today Weather: अप्रैल का महीना अभी खत्म नहीं हुआ और उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पूरा मई बाकी है मगर आईएमडी ने राजस्थान से लेकर बंगाल तक दिल्ली लेकर पंजाब-हरियाणा तक हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है. अधिकांश राज्यों में पारा 40 के पार पहुंच चुका है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान पिछले तीन साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मगर, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है.एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है. इसकी वजह से पश्चिमी हिमालय भाग में बारिश होने की संभावना है. इसका असर दिल्ली और आसपास के राज्यों में भी पड़ेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विश्व की वजह से पश्चिमी हिमालय वाले भागों में 24, 25 और 26 अप्रैल के बीच बारिश हो सकती है. हाल ही जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं भी देखी गई. वहीं, कई लोगों के मरने की भी खबर आई थी. इस बार बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने लोगों को पहले ही सचेत कर दिया है. बताते चलें कि बिहार के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई उत्तरी राज्यों में हल्के बारिश की संभावना है.
7 दिन तक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही वज्रपात और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. यह दौर अगले 7 दिन तक चल सकता है. मौसम विभाग ने बताया असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा 26 तारीख तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
दक्षिण में भी गर्मी के साथ बारिश
मौसम विभाग ने बताया प्रायद्वीपीय भारत में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि, इससे राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम रॉयल सीमा, केरल, तमिलनाडु पुडुचेरी र कराईकाल में अगले 7 दिन तक तेज बारिश बिजली के गर्जन के साथ होने की संभावना है. साथ ही इन राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है.
हीट वेव अलर्ट
मौसम विभाग में कई राज्यों में हीट वेव अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में 23 से 29 अप्रैल, राजस्थान में 24 से 29 अप्रैल, मध्य प्रदेश में 24 से 27 अप्रैल, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा झारखंड, पश्चिम बंगाल में 26 अप्रैल तक, पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान में 29 अप्रैल तक, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 25 अप्रैल तक भीषण लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में 25 अप्रैल तक रातें भी गरम महसूस होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 05:57 IST