'11 साल तक एक भी गोली क्यों नहीं चलाई', ट्रंप ने जेलेंस्की पर जमकर निकाली भड़ास

3 hours ago

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की पर एक बार फिर भड़क उठे हैं. क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस का हिस्सा मानने की ट्रंप की सलाह को जेलेंस्की ने दरकिनार कर दिया था. ट्रंप ने दो टूक शब्दों में कहा है कि क्रीमिया को यूक्रेन ने काफी पहले खो दिया था और अब तो यह कोई मुद्दा ही नहीं है.

बहरहाल, डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदीमिर जेलेंस्की के बीच तीखी तकरार का यह पहला वाकया नहीं है. इससे पहले जेलेंस्की जब ट्रंप के बुलावे पर व्हाइट हाउस गए थे तो वहां दोनों के बीच ऑन कैमरा तीखी बहस हुई थी. अमेरिकी अधिकारियों ने भी सूट न पहनकर आने को लेकर भी जेलेंस्की की खिंचाई की थी, हालांकि यूक्रेनी राष्ट्रपति भी तेवर दिखाने में पीछे नहीं रहे. 

डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन और रूस के युद्ध के खत्म करने की कवायद में जुटे हैं.ट्रंप और जेलेंस्की के बीच ताजा तकरार क्रीमिया को लेकर हुई है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति यह मान चुके हैं कि क्रीमिया को रूस का हिस्सा समझा जाना चाहिए. लेकिन जेलेंस्की ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपने मूल सिद्धांतों से पीछे नहीं हटेगा. 

लंदन में दोनों पक्षों के वार्ताकार ताजा दौर की वार्ता के लिए मिले हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस का रुख साफ करते हुए अमेरिका की ओर से रखे प्रस्ताव में दो बड़ी बातें रखी गई हैं. पहला ये कि यूक्रेनी अधिकारियों को आधिकारिक तौर पर क्रीमिया को रूस का हिस्सा मानना पड़ेगा. दूसरा, यूक्रेन कभी नाटो का सदस्य नहीं बन सकेगा.  

यूक्रेन ने इन दोनों ही शर्तों को खारिज कर दिया है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति भड़क उठे हैं. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि जेलेंस्की की जिद को देखते हुए अमेरिका समझौते के प्रयासों से अपना हाथ पीछे खींच सकता है. 

ट्रंप ने जेलेंस्की को लगाई फटकार
डोनाल्ड ट्रंप ने क्रीमिया को रूस का हिस्सा मानने की बात पर राजी न होने को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति को फटकार लगाई है. ट्रंप ने कहा कि अब तो ये कोई मुद्दा ही नहीं है. जेलेंस्की ने जवाब दिया कि यूक्रेन क्रीमिया पर रूस के कब्जे को कभी नहीं मानेगा.इस पर बात करने का मतलब ही नहीं है. यह हमारे संविधान के खिलाफ है.

इस पर ट्रंप ने जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए कहा, अमेरिका खूनखराबे को रोकने की कोशिश कर रहा है. हम शांति के लिए डील के काफी करीब हैं. जेलेंस्की को जिद्दी बताने की कोशिश करते हुए ट्रंप ने कहा, यह वार्ता गतिरोध की ओर बढ़ रही है.

ट्रंप ने चिरपरिचित अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की द वॉल स्ट्रीट जर्नल के फ्रंट पेज पर डींगे हांक रहे हैं. जेलेंस्की कह रहे हैं कि यूक्रेन क्रीमिया पर कब्जे को कभी मान्यता नहीं देगा. लेकिन इस पर बहस का सवाल ही नहीं है. यह बयान दोनों देशों के बीच शांति के प्रयासों के लिए झटका है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल के दौरान ही यूक्रेन ने क्रीमिया को रूस के हाथों गंवा दिया था.

ट्रंप ने लिखा, "क्रीमिया को रूस के हिस्से के तौर पर मंजूर करने की बात पूछ ही कौन रहा है. अगर वो क्रीमिया को पाना चाहते हैं तो उन्होंने 11 साल पहले लड़ाई क्यों नहीं लड़ी, जब इसे बिना एक भी गोली चलाए रूस को सौंप दिया गया था"

रूस ने 2014 में क्रीमिया का नियंत्रण हासिल कर लिया था. कई देशों ने इसको लेकर पुतिन की निंदा की थी. कुछ ही देशों ने क्रीमिया पर रूस के आधिपत्य की बात मानी थी.

Read Full Article at Source