Last Updated:April 23, 2025, 22:36 IST
केंद्र सरकार ने पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इसके बाद एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है.

केंद्र सरकार ने पहलगाम अटैक पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले के बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई.पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए.सिंधु जल संधि को स्थगित किया गया.नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से जुड़े हालात पर कल सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. उम्मीद है कि इस सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा की जा सकती है. पाकिस्तान पर सरकार ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को कठोर कदम उठाते हुए हुए सिंधु जल संधि को स्थगित करने, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द समेत कई फैसले लिए. सीसीएस की बैठक के बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संवादाताओं को फैसलों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित की जाती है. ऐसा तब तक जारी रहेगा जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपना समर्थन बंद नहीं कर देता. मिस्री ने बताया कि अटारी एकीकृत जांच चौकी को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया गया है. उनके मुताबिक यह फैसला भी किया गया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित शख्स घोषित किया गया है तथा उनसे एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है.
सरकार ने यह भी तय किया है कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को वापस बुलाया जाएगा. सीसीएस ने फैसला किया कि ‘पाकिस्तानी नागरिकों को दक्षेस वीज़ा छूट योजना (एसवीईएस) वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा. एसवीईएस वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 23, 2025, 22:36 IST