Last Updated:April 23, 2025, 19:44 IST
Bhagalpur News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान और साहिल शुक्ला के नाम के साथ नीला ड्रम का मामला काफी चर्चित रहा है. इसको सौरभ राजपूत हत्याकांड के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलर पति...और पढ़ें

भागलपुर में बीच सड़क पर पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा.
हाइलाइट्स
पत्नी की धमकियों से तंग पति ने खुद को जलाने की कोशिश की.पति ने पत्नी पर नीले ड्रम में डालने की धमकी का आरोप लगाया.दोनों की शादी वर्ष 2011 में हुई थी, पति-पत्नी के तीन बच्चे भी हैं.भागलपुर/बिकास कुमार सिंह. मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को अपने पति को मारने के लिए तैयार किया था. इसके बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और इसके बाद उन्होंने शव को टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में रखा और उसे सीमेंट से सील कर दिया था.बाद में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया और दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया था. इसके बाद नीला ड्रम सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा. इसी नीले ड्रम से मिलता-जुलता एक मामला भागलपुर में तब सामने आया जब भागलपुर की सड़कों पर जब एक शख्स अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर दौड़ने लगा और लाइटर अपने शरीर में आग लगाने लगा. जब इसे पकड़ा गया तो उसने बताया कि इसकी पत्नी का किसी और से चक्कर है और वह उसे नीला ड्रम में डालने (मार डालने) की धमकी देती है.
मीडिया से बात करते हुए युवक शैलेन्द्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह भागलपुर के अलीगंज का रहने वाला है और उसकी पत्नी अपने मामा के साथ तीन बच्चों के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है. पत्नी बार-बार उसको जान मारने की धमकी देती है और झूठे केस में फंसने की धमकी देती है जिससे तंग आकर उसने आज अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर जान देने की कोशिश की. बता दें कि एक दिन पहले शैलेंद्र ने पत्नी पर बड़ा आरोप लगाया था. मेरठ के चर्चित मुस्कान कांड की तर्ज पर पति ने अपनी पत्नी पर उसके लिए नीले ड्रम में डालने की धमकी का आरोप लगा दिया था.
पत्नी का संबंध अपने ही रिश्तेदार से, पति का आरोप
अलीगंज अंबाबाग लेन निवासी शैलेंद्र शाह उर्फ़ चिंटू ने अपनी पत्नी प्रियंका पर लगाते हुए कहा कि वह नीला ड्रम क़ी धमकी देती है. आज इसी शख्स ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की. बता दें कि शैलेंद्र ने कहा कि शादी के कुछ साल तक सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन बीते कुछ महीनों से पति पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा. मामला इतना बिगड़ गया कि बात थाने तक पहुंच गई, जिसको लेकर उसे (शैलेंद्र शाह) को जेल भी जाना पड़ गया. जब शैलेंद्र जेल से बाहर निकाला तो पत्नी साथ में रहने से इनकार कर दिया. पति शैलेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रियंका का अपने मुंहबोले मामा कमल पासवान से आंखें चार हो गईं. यह बात उसको तब पता चला जब इंस्टाग्राम दोनों का साथ में फोटो देखा.
पति-पत्नी का विवाद सड़क पर, दोनों के तीन बच्चे भी
आरोप के अनुसार, शैलेंद्र ने जब प्रियंका को इस बारे में बताया तो वह मारकर ड्रम में भरकर फेंकने की धमकी देने लगी.अचानक शैलेंद्र ने पत्नी प्रियंका को भागलपुर में घूमते देख लिया जिसके बाद बीच सड़क पर पति-पत्नी के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. बता दें कि भागलपुर के शैलेन्द्र और सुल्तानगंज राम गंगापुर की प्रियंका कुमारी क़ी शादी साल 2011 में लव मैरेज शादी हुई थी. अभी दोनों को तीन बच्चे हैं. लेकिन अब प्रियंका पति को नीला ड्रम में डालने क़ी धमकी दे रही है.
Location :
Bhagalpur,Bihar
First Published :
April 23, 2025, 19:44 IST