Last Updated:April 23, 2025, 16:30 IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमले में मासूम जिंदगियां खोईं, दुखी हैं. आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस नीति, अपराधियों को जल्द सजा मिलेगी.

राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले के दोषियों को सजा देने की बात कही.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है. हर कोई इसके पीछे छिपे लोगों पर कार्रवाई चाहता है. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, पहलगाम में हुए कायराना हमले में हमने कई मासूम जिंदगियां खो दीं. हम बहुत दुखी हैं; मैं उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया… हमारी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है… मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी. हम न केवल इस कृत्य के अपराधियों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे जो लोग भी हैं, उन्हें कुछ दिनों में जवाब देंगे. यह भरोसा मैं देश को देना चाहता हूं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 23, 2025, 16:26 IST