Last Updated:March 11, 2025, 17:02 IST
Lok Sabha Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस चल रही है.

लोकसभा में बहस के दौरान कीर्ति आजाद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर जोरदार हमला बोला है. (सौजन्य: संसद टीवी)
हाइलाइट्स
बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में चल रही है बहसTMC MP कीर्ति आजाद केंद्रीय मंत्री पर हमलावरबगल में बैठे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस दौरान हंसते रहेनई दिल्ली. बजट सत्र के दूसरे चरण के तहत संसद में बहस का दौर जारी है. विपक्षी सदस्य सत्ता पक्ष से ताबड़तोड़ सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष की ओर से संबंधित मंत्रालय के मंत्री जवाब भी दे रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कीर्ति आजाद ने भी बहस में हिस्सा लिया. जब वह सदन के पटल पर अपनी बात रख रहे थे तो बीच में ही टोका-टाकी शुरू हो गई. इससे TMC सांसद काफी नाराज हो गए. उन्होंने खासतौर पर बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा. सदन में हमलावर कीर्ति आजाद ने कहा कि गिरिराज सिंह एमएलसी बनने के लिए उनके घरों में बैठे रहते थे. टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि गिरिराज सिंह को बात करने की तमीज तक नहीं है. कीर्ति आजाद के बयान पर सदन में हंगामा मच गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 11, 2025, 17:02 IST