Last Updated:May 02, 2025, 14:07 IST देशवीडियो
PM Modi Shashi Tharoor Photo: पीएम मोदी आज केरल में थे. मौका था विझिनजम बंदरगाह के उद्घाटन का. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी और शशि थरूर की ऐसी केमेस्ट्री दिखी, जिसे देखकर कांग्रेस जल उठेगी. जी हां, मंच पर जब पीएम मोदी सभी नेताओं से मिल रहे थे, तो उन्होंने सबको हाथ जोड़कर प्रणाम किया. मगर जैसे शशि थरूर से मिलने की बारी आई, पीएम मोदी ने खुद उनकी ओर अपना हाथ बढ़ाया और मिलाया. अब इस तस्वीर के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि आज का यह इवेंट देख बहुत से लोगों की नींद उड़ जाएगी.