Morning Top 10 Bulletin: इंडिगो की लगातार फ्लाइट्स रद्द होने से देश भर में हाहाकार मचा हुआ है. शुक्रवार को 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं. यात्री एयरपोर्ट पर परेशान घूमते दिखे. एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं, सीईओ ने यात्रियों से माफी मांगी है. नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने इंडिगो संकट पर देशभर के एयरपोर्ट निदेशकों के साथ की बैठक एअरपोर्ट पर यात्रियों को हर मुमकिन मदद और उनका ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इंडिगो संकट को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें. कर्नाटक के हुबली में इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने की वजह से दूल्हा और दुल्हन अपने ही रिसेप्शन में ऑनलाइन शामिल हुए. कई रूटों पर दूसरी एयरलाइन्स ने फ्लाइट टिकट का किराया पांच से 10 गुना तक बढ़ा दिया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

40 minutes ago

