NCR में ही बना है 'डायमंड क्रॉस', चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें,99% को नहीं पता

2 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 10:55 IST

Indian Railways Diamond Cross News-डायमंड क्रॉस यानी रेलवे ट्रैक का चौराहा नागपुर में बतना है, यह सभी को पता है, लेकिन इसके अलावा एक जगह और भी बनता है, यह काफी कम लोगों को पता है, आइए जानते हैं-

NCR में ही बना है 'डायमंड क्रॉस', चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें,99% को नहीं पतायहां पर चारों ओर से आती हैं ट्रेनें.

Where is Diamond Cross in Delhi. भारत में डायमंड क्रास कहां बनता है तो तुरंत जवाब मिलेगा नागपुर. यह सही है, लेकिन देश में नागपुर के अलावा कमोबेस एक जगह और डायमंड क्रास बनता है. जी हां, राजधानी और आसपास के लोग इसे देखना चाह रहे हैं तो ज्‍यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. करीब ही चारों दिखाओं से ट्रेन आते देखते सकते हैं. आइए जानते हैं कि यह रेलवे ट्रैक कहां पर है.

भारतीय रेलवे द्वारा मौजूदा समय 13000 से अधिक यात्री ट्रेनों का ऑपरेशंस किया जा रहा है. इनमें तमाम ट्रेनें अगल बगल दौड़ती हैं. कई बार दो ट्रेनें एक दिशा में तो दो विपरतीय दिशा में भी चलती हैं. लेकिन अगर कोई ऐसा रेलवे ट्रैक हो, जहां पर चारों ओर से ट्रेनें आती जाती हों, तो ऐसी जगह को डायमंड क्रास कहते हैं. ऐसा ही चौराहा नागपुर में है.

राजधानी दिल्‍ली में भी ऐसा ट्रैक है, कमोबेस इसे भी चौराहा कहा जा सकता है. पर ज्‍यादातर लोगों को पता नहीं है कि यह ट्रैक कहां पर है. यह डायमंड क्रास सदर बाजार के पास है, जहां से चारों दिखाएं से ट्रेनें आती जाती हैं.

किस तरफ जाती हैं ये ट्रेनें

पानीपत, करुक्षेत्र की ओर से सब्‍जी मंडी सदर बाजार होते हुए ट्रेन पुरानी दिल्‍ली जाती है. नई दिल्‍ली होते हुए निजामुद्दीन भी ट्रेन जाती हैं. वहीं दूसरी ओर से सराय रोहिल्‍ला किशन होते हुए नई दिल्‍ली की ओर ट्रेन जाती हैं. इस तरह यहां से चारों दिशाओं की ओर ट्रेनों का आना जाना लगा रहता है. हालांकि सब्‍जी मंडी प्रमुख ट्रेनों का स्‍टापेज नहीं है. पानीपत कुरुक्षेत्र से आने वाली लोकल ट्रेनों का स्‍टापेज यहां पर है.

दिल्‍ली से 600 से अधिक ट्रेनें चलती हैं

राजधानी दिल्‍ली में नई दिल्‍ली, पुरानी दिल्‍ली, निजामुद्दीन और आनंद विहार जैसे प्रमुख स्‍टेशनों से रोजाना 600 से अधिक ट्रेनें चलती हैं. इनमें सदर बाजार यानी डायमंड क्रास से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्‍या कम है. चूंकि यह पूरी तरह से चौराहा नहीं बनता है, इस वजह से कम लोग भी जानते हैं. लेकिन ट्रैक क्रास जरूरी हो रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

September 01, 2025, 10:54 IST

homebusiness

NCR में ही बना है 'डायमंड क्रॉस', चारों तरफ से आती हैं ट्रेनें,99% को नहीं पता

Read Full Article at Source