Last Updated:September 01, 2025, 11:47 IST
IIT Hyderabad Admission Without JEE: आईआईटी हैदराबाद के चिप डिजाइन कोर्स में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की जरूरत नहीं है. इस शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए 30 सितंबर 2025 तक iith.ac.in पर आवेदन करना होगा.

नई दिल्ली (IIT Hyderabad Admission Without JEE). देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी में एडमिशन मिलना आसान नहीं है. किसी भी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. लेकिन आज-कल विभिन्न आईआईटी में कई ऐसे कोर्स शुरू किए गए हैं, जिनमें दाखिले के लिए जेईई स्कोर की जरूरत नहीं है. आईआईटी हैदराबाद ने भी एक ऐसा ही शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किया है. इसका नाम चिप डिजाइन कोर्स है. मौजूदा जॉब मार्केट को देखते हुए यह कोर्स काफी डिमांड में है.
इंडियन सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए आईआईटी हैदराबाद के सीसीई यानी Centre for Continuing Education ने टीसीएस iON के साथ पार्टनरशिप में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स VLSI Chip Design शुरू किया है. जेईई एडवांस्ड में फेल जो स्टूडेंट्स चिप डिजाइन के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, वे इसमें एडमिशन ले सकते हैं. यह कोर्स इलेक्ट्रॉनिक्स या उससे जुड़ी ब्रांचेस में पढ़ाई या जॉब कर रहे प्रोफेशनल्स के लिए बेहतरीन है.
Chip Design Course: आईआईटी हैदराबाद का चिप डिजाइन कोर्स
आईआईटी हैदराबाद का चिप डिजाइन कोर्स ऑनलाइन मोड में है. यह प्रोग्राम लाइव और प्रैक्टिकल सेशन पर आधारित है. इसके पैनल में IIT हैदराबाद के अनुभवी प्रोफेसर- प्रो. अशुदेब दत्ता (EE), डॉ. C.H. गजेंद्रनाथ चौधरी (EE), डॉ. अभिषेक कुमार (EE), डॉ. राजेश केडिया (CSE) और डॉ. कपिल जैनवाल (EE) शामिल हैं.
IIT Hyderabad Online Course: आईआईटी हैदराबाद चिप डिजाइन कोर्स कब शुरू होगा?
आईआईटी हैदराबाद का चिप डिजाइन कोर्स 8 अक्टूबर, 2025 से शुरू होकर 29 नवंबर, 2025 को खत्म होगा. इसमें एनालॉग और डिजिटल इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) डिजाइन की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कोर्स में 40 घंटे से ज्यादा लाइव और इंटरैक्टिव सेशन्स होंगे. इसमें रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट, करियर गाइडेंस और मेंटरशिप भी शामिल है. अगर आप इसके बाद भी सेशन लेना चाहते हैं तो 9,440 रुपये की एक्सट्रा फीस देकर IIT हैदराबाद कैंपस में एक हफ्ते का बूटकैम्प भी चुन सकते हैं.
आईआईटी चिप डिजाइन कोर्स डिटेल
कोर्स की अवधि- 8 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2025
समयावधि- कुल 45 घंटे (40+ घंटे लाइव हैंड्स-ऑन सेशन)
फीस- 14,160 रुपये (सभी शुल्क शामिल)
ऑप्शनल बूटकैम्प- 1 हफ्ता, एक्सट्रा फीस 9440 रुपये (कैंपस में)
टीचिंग मेथड- लाइव और एक्सपेरिमेंटल ऑनलाइन सेशन (इंग्लिश में)
विषय- Analog Chip Design & Digital IC Design
जरूरी टूल्स- Cadence, LTSpice जैसे EDA टूल्स
टार्गेट ग्रुप- इलेक्ट्रॉनिक्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स, फ्रेशर्स, वर्किंग प्रोफेशनल
सर्टिफिकेट: पार्टिसिपेशन / अचीवमेंट / एक्सीलेंस (प्रदर्शन के आधार पर)
सपोर्ट- मेंटरशिप, करियर गाइडेंस, रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट
इस कोर्स में ऑन-बोर्डिंग के लिए 30 सितंबर, 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. अधिक डिटेल्स के लिए आईआईटी हैदराबाद की ऑफिशियल वेबसाइट iith.ac.in चेक कर सकते हैं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
September 01, 2025, 11:47 IST