Last Updated:September 01, 2025, 14:01 IST
बेंगलुरु ग्रामीण के बनरगट्टा इलाके में जूते में छिपे सांप के काटने से 41 वर्षीय मंजू प्रकाश की मौत हो गई. पुलिस ने मामले को अप्राकृतिक मौत मानते हुए जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार का शक वाइपर सांप पर है.

Bengaluru: कभी-कभी छोटी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है. ऐसा ही एक दर्दनाक मामला बेंगलुरु ग्रामीण इलाके के बनरगट्टा में सामने आया है, जहां एक 41 वर्षीय शख्स की मौत जूते में छिपे सांप के काटने से हो गई. परिवार और पुलिस की शुरुआती जांच में यह घटना शुक्रवार रात की बताई गई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वाले व्यक्ति का नाम मंजू प्रकाश था, जो एक प्राइवेट फर्म में काम करता था. शुक्रवार शाम को उन्होंने घर के बाहर रखे अपने जूते पहने और बाहर चले गए. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके जूते में एक सांप छिपा हुआ है. जूते पहनते ही सांप ने उनके पैर की अंगुली (हैलक्स) पर काट लिया.
सांप का पता कैसे चला
हालांकि, शुक्रवार रात मंजू सामान्य रूप से घर लौटे और सो गए. शनिवार सुबह उनका एक दोस्त घर आया और उसने जूते के अंदर एक मरा हुआ सांप देखा. उसने तुरंत परिवार को बताया. जब परिजन मंजू को उठाने गए तो वे बेसुध पाए गए. बाद में स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत सांप के जहर से हो चुकी है.
परिवार का शक
परिवार का कहना है कि यह जहरीला सांप संभवतः वाइपर (स्थानीय भाषा में मंडला हावू) था. उनका मानना है कि मंजू को काटने का एहसास नहीं हुआ, क्योंकि कुछ साल पहले हुए एक हादसे में उनकी टांग की नसें कमजोर हो गई थीं और उन्हें दर्द महसूस नहीं होता था. इसी वजह से वे न तो डॉक्टर के पास गए और न ही इलाज करा पाए. रातभर में जहर पूरे शरीर में फैल गया और उनकी मौत हो गई.
पुलिस की जांच
बनरगट्टा पुलिस ने बताया कि मंजू के दोस्त ने घटना की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद एक अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह निश्चित नहीं है कि किस सांप ने काटा. हालांकि, एक्सपर्ट्स की राय ली जा रही है. बता दें कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. पैरों की अंगुली पर सांप के काटने के निशान मिले हैं, लेकिन अंतिम पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद होगी.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मंजू प्रकाश अपने पीछे पत्नी, बच्चों और माता-पिता को छोड़ गए हैं. उनकी अचानक मौत से पूरा परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
September 01, 2025, 14:01 IST