Last Updated:September 01, 2025, 12:48 IST
Share Market Investment : भारतीय शेयर बाजार में घरेलू निवेशकों ने इस साल जमकर पैसा लगाया, जबकि विदेशी निवेशकों का जोर बिकवाली पर रहा. 2025 में अब तक घरेलू निवेशकों ने 5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है.

नई दिल्ली. दुनियाभर के शेयर बाजारों में भले ही कितनी उथल-पुथल चल रही है, लेकिन भारतीय शेयर बाजार ने निवेश ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो पहले कभी नहीं दिखा. एनएसई के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि साल 2025 के शुरुआती 8 महीने में ही घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीद लिए हैं. यह आंकड़ा तब है जबकि विदेशी संस्थात निवेशकों ने इस साल बाजार से जमकर पैसे निकाले हैं. यह लगातार दूसरा साल है, जबकि घरेलू निवेशकों ने 5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है.
एनएसई के अनुसार, साल 2025 में अब तक म्यूचुअल फंडों, बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 5.13 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की है. पिछले साल यानी 2024 में भी घरेलू निवेशकों ने कुल 5.25 लाख करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. इससे पहले यानी साल 2023 में तो यह आंकड़ा महज 1.81 लाख करोड़ रुपये ही था. इससे पहले 2022 में यह आंकड़ा 2.76 लाख करोड़ रुपये का रहा था.
फिर भी कंपनियों में नहीं दिखी तेजी
घरेलू निवेशकों की ओर से ताबड़तोड़ निवेश के बावजूद कंपनियों के स्टॉक में तेजी नहीं दिख रही है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, बीएसई500 पर लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ 30 फीसदी कंपनियों में ही तेजी दिख रही है. 70 फीसदी कंपनियों के स्टॉक अब भी नीचे ही ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि सिर्फ लिक्विडिटी बढ़ने से ही कंपनियों के स्टॉक में तेजी नहीं आती है.
बाजार में जारी है वोलाटिलिटी
साल 2025 की शुरुआत से ही भारतीय शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है. हालांकि, सेंसेक्स में 2.1 फीसदी और निफ्टी में 3.1 फीसदी का उछाल दिख रहा है. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 3.9 फीसदी गिर गया है तो स्मॉलकैप में 6.8 फीसदी की गिरावट दिख रही है. मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का कहना है कि हायर इनकम की वजह से निवेश तो बढ़ रहा है, लेकिन इसका फायदा बाजार को नहीं मिल रहा है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 01, 2025, 12:48 IST