Live now
Last Updated:August 05, 2025, 10:03 IST
Today Live Updates: संसद का मानसून सत्र हंगामे की लगातार भेंट चढ़ता दिख रहा है. आज NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारिय...और पढ़ें

एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए पीएम मोदी और अमित शाह पहुंच गए हैं.
संसद का मानसून सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता दिख रहा है. 21 जुलाई से शुरू हुआ यह सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, लेकिन विपक्ष के विरोध और गतिरोध के कारण सदन का कामकाज पटरी से उतर गया है. वहीं संसद में जारी इस गतिरोध के बीच आज NDA संसदीय दल की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी पहुंच गए हैं.
इसके साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव के बीजेपी ने तैयारियां कर दी हैं. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े को एनडीए सहयोगियों के साथ तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उधर जम्मू-कश्मीर में ताजा हलचल पर भी सबकी नजर हैं. वहां कुलगाम जिले में आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा ऑपरेशन अखल आज पांचवें दिन भी जारी है.
जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम मोदी का सम्मान
एनडीए संसदीय दल की बैठक में जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम मोदी को सम्मानित किया गया.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi was welcomed and felicitated with a thunderous applause amid chants of ‘Har Har Mahadev’, after the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev, at the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/DO4SjNPOAh
— ANI (@ANI) August 5, 2025
एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू, पहगाम हमले में मारे गए लोगों की दी गई श्रद्धांजलि
एनडीए संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. इस मीटिंग में सबसे पहले पहलगाम टेरर अटैक में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके साथ ही भारतीय सेना के शौर्य और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भेजे गए डेलीगेशन पर प्रस्ताव भी आया.
एनडीए संसदीय दल की मीटिंग में पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह
संसद में जारी गतिरोध के बीच एनडीए (NDA) संसदीय दल की आज एक अहम बैठक हो रही है. इस बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित एनडीए के सभी सांसद भी पहुंच गए हैं.
फिलीपीनी राष्ट्रपति मार्कोस का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, पीएम मोदी भी मौजूद
भारत दौरे पर आए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुल्देज मार्कोस जूनियर का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत से सम्मानित किया गया. यह उनकी भारत यात्रा का पहला दिन है, और वे पांच दिवसीय राज्य यात्रा पर हैं. इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
#WATCH | Delhi: Philippines’ President Ferdinand Romualdez Marcos Jr arrives at the forecourt of Rashtrapati Bhawan. He will be accorded a ceremonial welcome here.
(Video: DD News) pic.twitter.com/TQAM5r7v37
— ANI (@ANI) August 5, 2025
कुलगाम में आतंक विरोधी ऑपरेशन पांचवें दिन में दाख़िल, अब तक तीन आतंकी ढेर, छह जवान घायल
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी है. ऑपरेशन शुक्रवार, 1 अगस्त को शुरू किया गया था जब भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी.
सूत्रों के मुताबिक, अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन मुठभेड़ स्थल से सिर्फ एक आतंकी का शव ही बरामद हो पाया है. माना जा रहा है कि 4 से 5 आतंकी अब भी घेरे में फंसे हुए हैं, जिनकी तलाश में सुरक्षा बल जंगल के अंदर सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. घटनास्थल से लगातार गोलाबारी की आवाजें आ रही हैं, और मुठभेड़ पहले दिन से ही रुक-रुक कर जारी है. घना जंगल और कठिन भूगोल के कारण सुरक्षा बलों को अभियान में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है.
उपराष्ट्रपति चुनाव की बीजेपी ने तेज़ की तैयारी
आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज़ हो गई हैं. एनडीए के घटक दलों के बीच समन्वय और रणनीति के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी नेता सुनील बंसल और विनोद तावड़े को जिम्मेदारी दी गई है. इन नेताओं को विभिन्न राजनीतिक दलों से संपर्क कर समर्थन जुटाने का निर्देश दिया गया है.
आज NDA की अहम बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, मानसून सत्र पर होगी चर्चा
संसद में जारी गतिरोध के बीच एनडीए (NDA) संसदीय दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सुबह 9:30 बजे जीएमसी बालयोगी सभागार में बुलाई गई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और संसदीय दल को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में मानसून सत्र की आगे की रणनीति और विपक्ष से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 05, 2025, 08:06 IST