Last Updated:August 04, 2025, 07:54 IST
NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा कल यानी 03 अगस्त 2025 को देशभर में आयोजित की गई थी. इस साल एनबीईएमएस ने नीट पीजी से जुड़ा कॉन्टेंट शेयर करने पर रोक लगा दी है.

हाइलाइट्स
नीट पीजी परीक्षा के बाद NBEMS ने दी चेतावनी.किसी से शेयर न करें परीक्षा से जुड़ी सामग्री.नीट पीजी पेपर आउट हुआ तो रद्द होगी उम्मीदवारी.नई दिल्ली (NEET PG 2025). नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. हर साल की तरह इस बार भी लाखों अभ्यर्थियों ने नीट पीजी परीक्षा दी थी. नीट पीजी में सफल उम्मीदवारों को डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) की 26,699 सीटें, मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की 13,886 सीटें और पीजी डिप्लोमा की 922 सीटों पर एडमिशन मिलेगा. इस साल NBEMS ने नीट पीजी उम्मीदवारों से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है.
आमतौर पर किसी भी परीक्षा को देने के बाद अभ्यर्थी आपस में या घरवालों से उसके बारे में बातचीत करते हैं. कुछ कैंडिडेट्स सोशल मीडिया पर भी उसके बारे में लिखते हैं. लेकिन नीट पीजी उम्मीदवार ऐसा नहीं कर पाएंगे. एनबीईएमएस ने नीट पीजी अभ्यर्थियों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा से जुड़ा किसी भी तरह का कॉन्टेंट कहीं पर भी शेयर करने के लिए मना किया है. यहां तक कि उम्मीदवार किसी परिजन, दोस्त या शिक्षक से उसके बारे में बात तक नहीं कर सकते हैं.
चैनल पर जारी किया अलर्ट
नीट पीजी 2025 परीक्षा खत्म होने के बाद नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने परीक्षा से जुड़ी सामग्री शेयर ना करने को लेकर चेतावनी जारी की है. बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल पर इस संबंध में चेतावनी जारी की है. एनबीईएमएस ने उसमें स्पष्ट लिखा है नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने वालों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि उन्हें पास होने पर भी एडमिशन के लिए कंसिडर नहीं किया जाएगा.
NBEMS ने क्या लिखा?
एनबीईएमएस के वॉट्सऐप चैनल पर जारी चेतावनी मैसेज में लिखा है- एनबीईएमएस स्पष्ट रूप से कैंडिडेट्स को इस परीक्षा से जुड़ी किसी भी सामग्री को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से, किसी भी रूप में या किसी भी माध्यम से (मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल रूप) से किसी भी उद्देश्य के लिए प्रसारित करने या प्रकाशित करने से रोकता है. नीट पीजी सूचना बुलेटिन में ही अभ्यर्थियों को नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट की जानकारी दे दी गई थी.
NBEMS की चेतावनी में लिखा है कि इस परीक्षा का कोई भी कॉन्टेंट दोस्तों, परिचितों या तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए. इसमें ऑनलाइन माध्यम या सोशल मीडिया के जरिए शेयर करना भी शामिल है.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 04, 2025, 07:54 IST