NEET UG परीक्षा पर चीफ सेक्रेटरी की नजर, जिले के DC को दिए ये निर्देश

15 hours ago

Last Updated:May 03, 2025, 14:08 IST

NEET UG 2025 की परीक्षा कल देशभर में आयोजित की जा रही है. हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी ने नीट यूजी की परीक्षा पर खुद नजर बनाए हुए हैं. इसके लिए सभी जिलों के DC को भी ये निर्देश भी दिए हैं.

NEET UG परीक्षा पर चीफ सेक्रेटरी की नजर, जिले के DC को दिए ये निर्देश

NEET UG 2025 Exam: नीट यूजी की परीक्षा कल आयोजित की जा रही है.

NEET UG 2025 Exam Tomorrow: नीट यूजी की परीक्षा देशभर में कल आयोजित की जा रही है. इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े इंतेजाम किए गए हैं. इसके लिए राज्य के चीफ सेक्रेटरी इस पर नजर बनाए हुए हैं. हरियाणा में NEET (यूजी) 2025 परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए राज्यभर से 60,687 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा का आयोजन 162 निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा.

तैयारियों की समीक्षा बैठक
परीक्षा की सुचारू और निष्पक्ष संचालन को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की थी. इस बैठक में राज्य पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, उच्च शिक्षा निदेशक राहुल हुड्डा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) विनीत गर्ग, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के प्रतिनिधि और राज्य के सभी जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई थी.

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर परीक्षा प्रक्रिया को व्यवस्थित, पारदर्शी और किसी भी तरह के घटना-मुक्त बनाने के लिए नागरिक प्रशासन और NTA के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों को NTA के सिटी कोऑर्डिनेटर्स के साथ मिलकर कार्य करने और परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए.

प्रमुख जिलों में परीक्षा केंद्र और छात्रों की संख्या
गुरुग्राम- 18 6,672
हिसार- 15 6,332
फरीदाबाद- 17 6,192
इनके अतिरिक्त राज्य के अन्य जिलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि सभी छात्रों को उनके नजदीकी केंद्रों पर परीक्षा देने की सुविधा मिल सके.

जमीनी तैयारियां और निर्देश
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा से पहले सभी केंद्रों का फिजिकल इंस्पेक्शन करें और किसी भी प्रकार की कमी को समय रहते दूर करें. केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, मेडिकल फैसिलिटी ट्रैफिक नियंत्रण जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें…
RIMC के छात्र, NDA के स्टार, कारगिल युद्ध में रही अहम भूमिका, अब मिली बड़ी जिम्मेदारी

homecareer

NEET UG परीक्षा पर चीफ सेक्रेटरी की नजर, जिले के DC को दिए ये निर्देश

Read Full Article at Source