NEET की चिंता छोड़ें! Army के इस कॉलेज से करें मेडिकल की पढ़ाई,ऐसे पाएं दाखिला

3 hours ago

Last Updated:July 12, 2025, 19:52 IST

NEET Army Nursing College: हर साल कई छात्र नीट यूजी पास नहीं कर पाते, लेकिन फिर भी मेडिकल करियर (Medical Career) संभव है. आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग से पढ़कर सपना पूरा किया जा सकता है.

NEET की चिंता छोड़ें! Army के इस कॉलेज से करें मेडिकल की पढ़ाई,ऐसे पाएं दाखिला

Army Nursing College: NEET के बिना यहां से नर्सिंग की पढ़ाई करने का अवसर है.

Army Nursing College: हर साल लाखों छात्र मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का सपना लेकर NEET UG परीक्षा में शामिल होते हैं. हालांकि, इस प्रतियोगी परीक्षा को पास करना सभी के लिए आसान नहीं होता. ऐसे में यदि आप NEET में सफल नहीं हो पाए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपके पास अभी भी मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का विकल्प है. हम आपको भारतीय सेना से जुड़े एक प्रतिष्ठित संस्थान के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप नर्सिंग की पढ़ाई करके मेडिकल क्षेत्र में अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. इस संस्थान का नाम है आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (AIN), गुवाहाटी.

AIN, गुवाहाटी नर्सिंग के क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है और खासतौर पर सैन्यकर्मियों और पूर्व-सैन्यकर्मियों के बच्चों के लिए स्थापित किया गया है. यहां से बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग जैसे कोर्स किए जा सकते हैं, जो मेडिकल फील्ड में एक शानदार करियर की दिशा में मजबूत कदम साबित हो सकते हैं.

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (AIN)

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (AIN), गुवाहाटी की स्थापना 2006 में सैन्यकर्मियों और पूर्व-सैन्यकर्मियों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा देने के उद्देश्य से की गई थी. यह संस्थान श्रीमंत शंकरदेव यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (SSUHS) से संबद्ध है और इंडियन नर्सिंग काउंसिल, असम नर्सिंग काउंसिल और आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा मान्यता प्राप्त है.

आर्मी कॉलेज बीएससी नर्सिंग योग्यता मानदंड

उम्मीदवार को 10+2 परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ पास करनी चाहिए. न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं. इसके साथ ही आवेदन के समय उम्मीदवारों की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन ओएटी (OAT) परीक्षा में प्राप्त अंकों और काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है.

आर्मी कॉलेज एमएससी योग्यता मानदंड

उम्मीदवार को बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में कम से कम 55% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया: एआईएन गुवाहाटी में एमएससी नर्सिंग में प्रवेश पीजी-WAT परीक्षा के माध्यम से होता है.

AIN गुवाहाटी, पूर्वोत्तर भारत में नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो सैनिक परिवारों की बेटियों को प्राथमिकता के साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करता है. यदि आप नर्सिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह संस्थान एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

NEET की चिंता छोड़ें! Army के इस कॉलेज से करें मेडिकल की पढ़ाई,ऐसे पाएं दाखिला

Read Full Article at Source