Last Updated:July 11, 2025, 13:35 IST
Nimisha Priya Live updates: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी. भारत सरकार उन्हें बचाने की कोशिश में लगी हुई है. पढ़िए इससे जुड़ी सभी अपडेट्स यहां.

केरल की निमिषा प्रिया को यमन में फांसी दी जाएगी.
Nimisha Priya updates: केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया यमन में अब मौत की दहलीज पर खड़ी हैं. उन्हें 16 जुलाई को फांसी दी जानी है. साल 2020 में स्थानीय अदालत ने उन्हें यमन के नागरिका तलाल अब्दो महदी की हत्या के लिए आरोपी माना था. निमिषा पिछले सात सालों से यमन की राजधानी सना की सेंट्रल जेल में कैद हैं. हालांकि, उन्हें बचाने के लिए भारत सरकार हर मुमकिन कोशिस कर रहा है. यहां तक, ब्लड मनी देने की भी कोशिश की गई, पर अभी तक उसपर बात नहीं बनी है. निमिषा को बचाने के लिए देशभर में लोग प्रथनाएं और दुवाएं कर रहे हैं. पढ़िए निमिषा प्रिया से जुड़े सभी अपडेट्स.
Live Updates:
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि निमिषा नर्सिंग की पढ़ाई करने के बाद, बेहतर कमाई के लिए साल 2008 में यमन चली गईं थी. यहीं उनकी शादी टोमी थॉमस से हुई. उनका परिवार भी यमन में बस गया. वहां निमिषा और उनके पति ने अपनी क्लिनिक खोलने का प्लान बनाया. लेकिन यमन में विदेशी लोगों को बिजनेस शुरू करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए उन्होंने अपने क्लिनिक के लिए यमनी नागरिक महदी से पार्टनरशिप की. हालांकि, बाद में महदी ने उन्हें धोखा दिया. वह उसका उत्पीड़न करने लगा. खुद को बचाने के लिए निमिषा ने महदी को नशीला दवा देकर बेहोश किया, लेकिन इससे उसकी मौत हो गई.
Location :
New Delhi,Delhi