OYO नहीं है ये...ऑटो में बार-बार हद पार करते थे कपल, ऑटोवाले ने दे दी चेतावनी

11 hours ago

OYO Hotel News: ओयो होटल इन दिनों एक बार फिर चर्चा में है. अनमैरिड कपल के लिए ओयो ने नया फरमान सुनाया है. ओयो ने मेरठ में अनमैरिड कपल की एंट्री को बैन कर दिया है. वहीं कर्नाटक में भी अब इस चीज की मांग उठने लगी है. इस बीच अब ऑटोरिक्शा का एक फोटो वायरल हो रहा है. ऑटोवाले ने बोर्ड पर ‘रोमांस’ शब्द का जिक्र करते हुए रिक्शेवाले ने शौकीन आशिकों को सीधी चेतावनी दी है.

उस रिक्शे पर लगे बोर्ड को पढ़कर आप भी रिक्शेवाले की चतुराई की तारीफ करेंगे. अनाया नाम की यात्री ने रिक्शा चालक की सीट के पीछे लगे इस बोर्ड की तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इसके बाद यह वायरल हो रहा है. इस बोर्ड पर ‘रोमांस’ शब्द का जिक्र करते हुए रिक्शेवाले ने शौकीन आशिकों को सीधी चेतावनी दी है.

पढ़ें- ससुर को भा गई बहू, बेटे से पहले पिता ने मना ली सुहागरात, युवक के अरमान रह गए अधूरे

प्लेट के ऊपरी हिस्से पर बड़े अक्षरों में चेतावनी लिखी है. “सावधान, अगर आप यहां रोमांस कर रहे हैं… यह एक रिक्शा है.” आपकी निजी जगह या OYO नहीं. कृपया सुरक्षित दूरी बनाए रखें और शांत रहें. सम्मान दो और सम्मान पाओ. धन्यवाद…”

रिक्शे पर बोर्ड लगाने की बात तक चली गई
यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. कई लोगों ने रिक्शा चालक की प्रशंसा करते हुए उसकी स्पष्टवादिता और यात्रियों को अनुशासित रखने के प्रयासों की सराहना की. कुछ लोगों को यह चेतावनी मनोरंजक लगी. एक यूजर ने कहा कि रिक्शे पर बोर्ड लगाने की बात तक चली गई, तो इस रिक्शे में ऐसा कितनी बार होता है?

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनमैरिड कपल के लिए ओयो के बदले हुए नियमों का हवाला दिया. एक ने टिप्पणी की, ओयो ने अब के होटल के कमरे में रोमांस करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इस बीच इस वायरल बोर्ड के बाद पिछले साल रिक्शे में हुए विवाद की याद आ रही है. एक रिक्शा चालक ने यह संदेश दिया कि यात्रियों को सम्मान देना चाहिए. रिक्शा चालक द्वारा लिखे गए साइन में लिखा है, ”अपना अहंकार अपनी जेब में रखें. हमें मत दिखाओ. आप हमें अधिक भुगतान न करें. हमें भाई ना कहें.”

Tags: Ajab Gajab news, Viral news

FIRST PUBLISHED :

January 9, 2025, 14:17 IST

Read Full Article at Source