Last Updated:August 09, 2025, 18:47 IST
Bihar Chunav: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज किया है. पांडे ने कहा कि उनके पिता के खाते में आया पैसा लोन था, जिसे चेक से वापस किया गया.

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. पांडे ने कहा कि उनके पिता के खाते में जो पैसा आया था, वह एक लोन था, जिसे पूरा का पूरा चेक से वापस कर दिया गया. मंगल पांडे ने सफाई देते हुए कहा, “मेरे पिता के खाते में जो राशि आई थी, वह चेक के जरिए लोन के रूप में ली गई थी. वह पैसा चेक से ही दिलीप जायसवाल के खाते में लौटा दिया गया. एक-एक पैसा वापस किया गया है.
अबतक एक भी भुगतान नहीं
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशांत किशोर जिस ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ की बात कर रहे हैं, उसमें स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं है. वहीं, एंबुलेंस खरीद को लेकर लगाए गए आरोप पर पांडे ने कहा कि अब तक इस मद में एक भी भुगतान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के स्वास्थ्य विभाग में “गंभीर अनियमितताओं” का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि बिहार में भाजपा नेता, लालू प्रसाद से भी ज्यादा भ्रष्ट हैं. किशोर के मुताबिक, राजग शासनकाल में स्वास्थ्य विभाग हमेशा भाजपा के पास रहा है और इसी दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुईं.
पीके ने एंबुलेंस ऑर्डर को लेकर लगाया ये आरोप
किशोर ने आरोप लगाया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने करीब 28 लाख रुपये प्रति यूनिट की दर से 1,200 एंबुलेंस का ऑर्डर दिया, जो ओडिशा और उत्तर प्रदेश में दी गई कीमत से लगभग दोगुना है. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के दौरान मंगल पांडे ने दिल्ली के द्वारका में अपनी पत्नी के नाम पर एक फ्लैट खरीदा और इस लेन-देन में भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने मदद की.
प्लैट पर उठाए थे ये सवाल
किशोर के अनुसार, 6 अगस्त 2019 को जायसवाल ने 25 लाख रुपये पांडे के पिता के खाते में ट्रांसफर किए थे, जिसे फ्लैट खरीदने में इस्तेमाल किया गया. यहां तक कि फ्लैट के दस्तावेज में जायसवाल ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर भी किए. किशोर ने सवाल उठाया कि अगर यह रकम उधार ली गई थी तो 2020 विधानसभा चुनाव में पांडे ने अपने हलफनामे में इसे ऋण के रूप में क्यों नहीं दर्शाया. प्रशांत किशोर के आरोपों पर भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, मंगल पांडे ने दोहराया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं और उनका उद्देश्य राजनीतिक लाभ लेना है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
First Published :
August 09, 2025, 18:47 IST