PM मोदी ने अमरावती में ऐसा क्या कहा, हंसी नहीं रोक पाए आंध्र CM नायडू

10 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 17:49 IST

PM Modi In Amaravati, Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अमरावती में कई विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंच से उन्होंने ऐसी बात कही कि राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू ...और पढ़ें

PM मोदी ने अमरावती में ऐसा क्या कहा, हंसी नहीं रोक पाए आंध्र CM नायडू

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दी 60 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की सौगात. (Photo : BJP/X)

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने अमरावती में 58,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.मंच से मोदी ने कही ऐसी बात, चंद्रबाबू नायडू अपनी हंसी नहीं रोक पाए.PM मोदी ने अमरावती को स्वर्ण आंध्र के निर्माण का शुभ संकेत बताया.

अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में लगभग 60,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. अमरावती की एक जनसभा में बोलते हुए मंच से पीएम ने कुछ ऐसा कहा कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. मोदी ने कहा, ‘अभी चंद्रबाबू जी टेक्नोलॉजी को लेकर मेरी बड़ी तारीफ कर रहे थे, लेकिन मैं आज एक रहस्य बता देता हूं. जब मैं गुजरात में नया-नया मुख्यमंत्री बना तो मैं बाबू हैदराबाद में बैठकर के किस प्रकार के इनिशिएटिव ले रहे हैं, इसका बड़ा अध्ययन करता था. और मैं उसमें से बहुत कुछ सीखता था और उसे मुझे आज लागू करने का अवसर मिला है, मैं लागू कर रहा हूं.’ मोदी जब यह बात बोल रहे थे, नायडू पहले मंद-मंद मुस्काए, फिर उनकी मुस्कुराहट हंसी में बदल गई.

PM मोदी ने कहा, ‘मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि भविष्य तकनीक हो या बहुत बड़े स्केल पर काम करना हो और जल्दी से इसे जमीन पर उतराना हो तो वो काम चंद्रबाबू नायडू उत्तम से उत्तम तरीके से कर सकते हैं.’

एक सपना सच हो रहा, अमरावती में बोले PM मोदी

मोदी ने कहा, ‘हम सब जानते हैं कि इंद्रलोक राजधानी का नाम अमरावती था लेकिन अब अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है. ये सिर्फ संयोग नहीं है ये स्वर्ण आंध्र के निर्माण का भी शुभ संकेत है, स्वर्ण आंध्र विकसित भारत की राह को मजबूत करेगा. अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को ऊर्जा देगी.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज जब मैं इस अमरावती की भूमि पर खड़ा हूं तो मुझे केवल ये एक शहर नहीं दिख रहा है बल्कि मुझे ये एक सपना सच होते हुए दिख रहा है. एक नया अमरावती और एक नया आंध्र, अमरावती वो धरती है जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं… आज यहां करीब 60,000 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है… ये परियोजना केवल कंक्रीट निर्माण नहीं है बल्कि आंध्र प्रदेश की आकांक्षाओं की, विकसित भारत की उम्मीदों की मजबूत नींव भी है…’

homenation

PM मोदी ने अमरावती में ऐसा क्या कहा, हंसी नहीं रोक पाए आंध्र CM नायडू

Read Full Article at Source