Last Updated:March 16, 2025, 19:07 IST देशवीडियो
PM नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की शुरुआत लेक्स फ्रीडमैन ने एक दिलचस्प खुलासे से की. उन्होंने कहा, मैं पिछले 45 घंटों से उपवास पर हूं, सिर्फ़ पानी पी रहा हूं. मैंने यह आपके और हमारी बातचीत के सम्मान में किया ताकि हम आध्यात्मिक रूप से जुड़ सकें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर प्रभावित नजर आए. उन्होंने जवाब दिया, यह मेरे लिए आश्चर्य और सम्मान की बात है. आपका यह भाव विचारशीलता दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि भारत में उपवास केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है. यह आंतरिक और बाहरी स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी है. उपवास आपके विचारों को तेज़ करता है और सोच में नयापन लाता है. मोदी ने अपने पहले उपवास का ज़िक्र भी किया. उन्होंने बताया, मैंने पहला उपवास तब रखा था जब महात्मा गांधी की प्रेरणा से पूरे देश ने गौरक्षा के लिए एक दिन का उपवास रखा था.