Last Updated:August 10, 2025, 18:39 IST

नई दिल्ली. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. इसके साथ ही पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान की गई बातों का भी जिक्र किया. उन्होंने शरद पवार, राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि झूठे नैरेटिव फैलाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है.
रामदास आठवले ने आईएएनएस के साथ बातचीत में शरद पवार के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान दो लोग उनके पास आए और कहा कि वे उन्हें 160 सीटें जितवा सकते हैं. इस पर आठवले ने कहा, “अगर कोई ऐसा दावा करता है तो वह व्यक्ति ब्लैकमेल करने वाला हो सकता है. चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है; उसमें ऐसी बातें संदेह पैदा करती हैं.”
ईवीएम को लेकर उठते सवालों पर आठवले ने कहा, “मुझे लगता है कि कुछ ईवीएम मशीनों में खराबी हो सकती है, लेकिन सभी मशीनें खराब नहीं हो सकतीं. लोकसभा चुनाव में जब एनडीए को कम सीटें मिलीं और इंडिया ब्लॉक को ज्यादा, तब हमने कोई सवाल नहीं उठाया.”
आठवले ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने संविधान बदलने का झूठा प्रचार करके लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतीं. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी और उनके साथियों ने यह झूठ फैलाया कि बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान बदला जाएगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. जनता अब इन झूठों को पहचान चुकी है.”
रामदास आठवले ने बताया कि उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने आतंकवादियों के अड्डे ध्वस्त कर दिए और एक भी सिविलियन को नुकसान नहीं हुआ. यह काबिले तारीफ है.”
उन्होंने कहा, “मैंने उनसे महाराष्ट्र विधानसभा सीटों के बारे में चर्चा की. मैंने उन्हें बताया कि महाराष्ट्र भाजपा इकाई आरपीआई के साथ अन्याय कर रही है और हमें सीटें नहीं दे रही है. हम जिला परिषद, स्थानीय निकाय चुनावों में सीटें और एक मंत्री एवं एक एमएलसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन महायुति आरपीआई को दरकिनार कर रही है. पीएम मोदी ने मुझसे मेरी पार्टी के प्रदर्शन के बारे में चर्चा की और मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस हमारे साथ न्याय करेंगे और मेरी पार्टी की मांग स्वीकार करेंगे.”
आठवले ने कहा, “राहुल गांधी चुनाव आयोग के पास जाने से डरते हैं और सिर्फ लोगों को गुमराह करते हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर गलती है तो वे सुधार के लिए तैयार हैं.” उन्होंने कहा, “हमें लोकसभा में नुकसान हुआ, लेकिन बाद में हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र के चुनावों में भाजपा और एनडीए को सफलता मिली. महाराष्ट्र में 237 सीटें हमारे पक्ष में आईं. जनता का विश्वास हमारे साथ है.” आठवले ने कहा, “राहुल गांधी को चाहिए कि वे सिर्फ बयानबाजी न करें, बल्कि चुनाव आयोग के सामने जाकर अपनी बात रखें. अगर कहीं फर्जी वोटिंग हुई है, तो उसका प्रमाण दें.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 10, 2025, 18:39 IST