Last Updated:July 11, 2025, 20:31 IST
Gurugram Radhika Yadav Murder reason : इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस कई एंगलों पर जांच कर रही है. आरोपी पिता दीपक यादव का दावा है कि उसने तानों की वजह से परेशान होकर बेटी का क...और पढ़ें

टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में गुरुग्राम पुलिस की पिता दीपक यादव की थ्योरी गले नहीं उतर रही है..
हाइलाइट्स
गुरुग्राम टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या की कहानी उलझी. आरोपी पिता दीपक यादव की कमाई लाखों में थी, प्रॉपर्टी डीलिंग का था काम.गुरुग्राम. गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या की वजह की थ्योरी पुलिस के गले नहीं उतर रही है. आरोपी पिता का कहना है कि लोग उसे ताना मारते थे कि बेटी की टेनिस एकेडमी की कमाई खा रहा है. उसने राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा. नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी. दीपक यादव ने 4 गोलियां राधिका को मारी थीं. एक गोली कंधे पर लगी और बाकी 3 गोलियां उसकी पीठ पर लगीं. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पूरे मामले में राधिकी की मां की चुप्पी कई सवाल खड़े रही है. इस हत्याकांड की वजह कुछ और होने की ओर इशारा कर रहे हैं. राधिका टेनिस एकेडमी जरूर चलाती थी लेकिन कोई सोशल मीडिया अकाउंट क्यों नहीं है? सवाल यह भी है कि उससे अकाउंट डिलीट कराए गए? कई सवाल इस हत्याकांड को अब हाई-प्रोफाइल बना रहे हैं.
बेटी की कमाई की बात इसलिए गले नहीं उतर रही है क्योंकि पिता दीपक यादव की कमाई लाखों में थी. वह बिल्डर था. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. करोड़ों की प्रॉपर्टी उसके पास है. जमीनें खरीदकर उन पर बिल्डिंग बनाता था. नई बिल्डिंग बनाकर या तो उन्हें बेच देता या फिर किराए पर चढ़ा देता था. आरोपी दीपक ने पुलिस के सामने दावा किया कि जब भी वह दूध लेने जाता था तो गांव में लोग उससे ताना मारते हुए कहते थे कि ‘तुम अपनी बेटी की कमाई खा रहे हो. वह मेडल जीतकर लाती तो नकद पैसा मिलाता. उसने तो एकेडमी खोल ली और अब गानों में भी एक्टिंग करने लगी है.’
एकेडमी को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा
राधिका की एकेडमी को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा है. सवा करोड़ रुपये खर्च करके दीपक ने ही एकेडमी खुलवाई थी. एकेडमी में सिर्फ 22 बच्चे आते थे. राधिका एक बच्चे से 3000 रुपये फीस लेती थी लेकिन बहुत ज्यादा कमाई नहीं होती थी. कई बच्चे तो फीस भी नहीं दे पाते थे. एकेडमी इतनी फेमस भी नहीं थी. एकेडमी से राधिका की मुश्किल से 40-50 हजार की कमाई थी. राधिका के टेनिस प्लेयर बनने की कहानी भी सामने आई है. दीपक ने राधिका का सपना साकार करने के लिए महंगे रैकेट दिलाए थे. यहां तक कि 5-6 साल तक उसे विदेश में ट्रेनिंग दिलवाई. ट्रेनिंग सेंटर वह खुद छोड़ने जाता था. 4-4 घंटे कार में उसका इंतजार करता था. राधिका इंटरनेशनल लेवल तक पहुंची लेकिन एक साल पहले वह चोटिल हो गई. कंधे और घुटने की चोट के चलते उसने टेनिस से संन्यास तो नहीं लिया लेकिन गेम खेलना कम कर दिया. फिर उसने एकेडमी खोलने की इच्छा जताई थी. गुरुग्राम के सेक्टर 56 में दीपक ने करीब सवा करोड़ खर्च कर एकेडमी भी बनवा दी.
राधिका की मां मंजू यादव ने साधी चुप्पी
पूरे मामले में राधिका की मां मंजू यादव की चुप्पी खल रही है. उसका कहना है कि जिस वक्त बेटी की हत्या हुई, वह घर पर तो थी लेकिन दूसरे कमरे में थी. भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाले चाचा कुलदीप यादव का कहना है कि जब गोली की आवाज सुनकर वह भाई के घर पहुंचा तो भाभी घर पर थी. पुलिस को शक है कि राधिका के माता-पिता को कत्ल की वजह की जानकारी है. राधिका सोशल मीडिया पर रील बनाती थी लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसका किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अकाउंट नहीं है. सवाल है कि क्या राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कराए गए थे. उसने खुद से अकाउंट डिलीट किए या फिर डिलीट करवाए गए?
क्या रील बनाने से नाराज था दीपक यादव?
राधिका का 2023 में एक म्यूजिक वीडियो आया था. वीडियो में राधिका ने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था. राधिका किस तरह के रील्स वीडियो बनाती थी, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है क्योंकि इंस्टाग्राम पर उसका कोई अकाउंट शो नहीं हो रहा.
क्या को-एक्टर इनामुल हक के टच में थी राधिका?
राधिका का झुकाव अब टेनिस एकेडमी के बजाय म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया की तरफ ज्यादा ही बढ़ गया था. दीपक यादव ने सवा करोड़ खर्च कर राधिका के कहने पर टेनिस एकेडमी खोली थी. अब वह एक्टिंग में रुचि ले रही थी. म्यूजिक वीडियो ‘कारवां’ के को–स्टार इनामुल हक के टच में भी थी. खुद इनामुल हक ने कहा है कि जब वह मुंबई से दिल्ली-चंडीगढ़ आया तो उसकी राधिका से बात भी हुई थी.
इधर, गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ASI संदीप कुमार का कहना है कि आरोपी पिता और पुलिस जांच में अभी यही फैक्ट आया है कि टेनिस एकेडमी चलाने से पिता नाराज था. जब बार–बार कहने पर भी राधिका ने एकेडमी बंद नहीं की तो नाराज होकर उसने उसे गोली मार दी. अभी जांच शुरुआती स्तर पर है.
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M...
और पढ़ें
Location :
Gurgaon,Haryana