RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम रायका ने किया था बहुत 'बड़ा' खेल, जानें सबकुछ

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Rajasthan SI Paper Leak Case : RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम रायका ने किया था बहुत 'बड़ा' खेल, जानें सबकुछ

जयपुर. राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच में जुटी एसओजी ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर एक और बड़ा खुलसा किया है. यह खुलासा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामूराम रायका को लेकर किया गया है. इसके मुताबिक रायका ने इस परीक्षा के तीनों पेपर सेट अपने बेटे और बेटी को उपलब्ध कराए थे. इसका खुलासा होने के बाद एसओजी ने राइका को लेकर अपनी जांच और तेज कर दी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा एजेंसी की ओर से किसी भी परीक्षा के तीन अलग-अलग प्रश्न-पत्र सेट बनवाए जाते हैं. उनमें से एक का चयन किया जाता है. आरपीएससी का सदस्य रहते हुए रायका ने पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा 2021 के प्रश्न-पत्र के तीनों सेट हासिल कर अपने बेटे और देवेश और बेटी शोभा को मुहैया करवाए थे. उसके बाद रायक का बेटा और बेटी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल कर थानेदार बन गए और ट्रेनिंग करने लग गए थे.

दर्जनों नकचली थानेदार पकड़े जा चुके हैं
रायका के दोनों बेटी और बेटी को एसओजी ने बीते दिनों गिरफ्तार कर लिया था. रायका को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. एसओजी इस केस में अब तक दर्जनों नकचली थानेदार को पकड़कर जेल की सलाखों की पीछे पहुंचा चुकी है. जांच में सामने आया है कि थानेदार भर्ती परीक्षा का पेपर बहुत पहले ही लीक हो गया था. उसके बाद यह कई हाथों में पहुंचा. पेपर लीक खुलासे के बाद एसओजी तेजी से जांच पड़ताल कर आरोपियों की लगातार धरपकड़ कर रही है.

इस परीक्षा को रद्द करने की मांग उठ रही है
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद से इस परीक्षा को रद्द करने की मांग उठ रही है. इसको लेकर आए दिन धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. भजनलाल सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने या नहीं करने को लेकर पांच मंत्रियों की कमेटी का गठन कर रखा है. कमेटी केस के जांच अधिकारियों के साथ बैठकर दो बार फीडबैक ले चुकी है. अब यह कमेटी को तय करना है कि इस भर्ती परीक्षा को यथावत रखा जाएगा या फिर रद्द किया जाएगा.

Tags: Big crime, Big news, Paper Leak

FIRST PUBLISHED :

November 7, 2024, 11:07 IST

Read Full Article at Source