Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
इजरायल की तरह रूस भी लेबर क्राइसिस से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए भारत का भरोसेमंद दोस्त इस साल के आखिर तक 10 लाख वर्करों की भर्ती करने की योजना बना रहा है. रूस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
Written By Anurag Mishra|Last Updated: Jul 10, 2025, 12:42 PM IST
इजरायल की तरह रूस भी लेबर क्राइसिस से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए भारत का भरोसेमंद दोस्त इस साल के आखिर तक 10 लाख वर्करों की भर्ती करने की योजना बना रहा है. रूस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. रूस में नया संकट ऐसे समय में आया है जब देश यूक्रेन के साथ तीन साल से जंग लड़ रहा है.
कॉमर्स और इंडस्ट्री से जुड़े रूस के एंद्रेई बेसेडिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत के साथ समझौता हो गया है. भारतीय अधिकारियों से जो मैंने सुना है कि वहां से 10 लाख स्पेशलिस्ट रूस आएंगे. ये रूस के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करेंगे. यह भी पता चला है कि इन भारतीय कामगारों के प्रबंधन के लिए येकातेरिनबर्ग में एक नया भारतीय कांसुलेट खोला जाएगा.