Last Updated:August 14, 2025, 16:44 IST
How Many Pakistani Jets India Shoot Down: ऑपरेशन सिंदूर में S-400 ने कमाल कर दिया. पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट ढेर कर दिए. एक अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट भी भारत ने गिराया. हैरान करने वाली बात थी इस हमले की दूरी 30...और पढ़ें

How Many Pakistani Jets India Shoot Down: पहलगाम नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई चार दिन की सैन्य तनातनी में भारतीय वायुसेना (IAF) ने इतिहास रच दिया. इसे अंतरराष्ट्रीय सैन्य इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा. IAF चीफ एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के कम से कम 5 फाइटर जेट और एक बड़े एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एयरक्राफ्ट को मार गिराया.
हालांकि पाकिस्तान ने इन दावों को तुरंत खारिज कर दिया. लेकिन मशहूर अंतरराष्ट्रीय सैन्य एविएशन एनालिस्ट और इतिहासकार टॉम कूपर ने इन दावों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सिर्फ आधी कहानी है. उनके मुताबिक ऐसे सबूत मौजूद हैं जो बताते हैं कि पाकिस्तान के और भी लड़ाकू विमान हवा में और जमीन पर तबाह किए गए थे.
हमने ऐसे सबूत देखे हैं जो बताते हैं कि सिर्फ 5 ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा पाकिस्तानी फाइटर जेट हवा में गिराए गए. यहां तक कि जमीन पर खड़े कई विमान भी तबाह किए गए. लेकिन IAF या भारत सरकार की ओर से तब कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. अब एयर चीफ मार्शल सिंह का बयान उस आकलन की पुष्टि करता है जो मई से ही किया जा चुका था.
कूपर ने साफ किया कि ACM सिंह का बयान भारतीय वायुसेना की सामरिक ताकत और ऑपरेशन सिंदूर में भारत की शानदार क्षमता को दिखाता है.
300 किलोमीटर दूर से किया सटीक प्रहार
कूपर ने यह भी खुलासा किया कि पाकिस्तान का जो अर्ली वार्निंग और कंट्रोल एयरक्राफ्ट गिराया गया, वह साब 2000 था. इसे भारतीय S-400 सिस्टम ने 300 किलोमीटर दूर से निशाना बनाया. उन्होंने इसे दुनिया का सबसे लंबी दूरी पर किया गया पुख़्ता मिसाइल शॉट बताया.
कूपर के अनुसार,
यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड रूस-यूक्रेन युद्ध में दर्ज हुआ था. जहां 200 किलोमीटर दूर से टारगेट हिट किया गया था. IAF ने उस रिकॉर्ड को 100 किलोमीटर और पीछे छोड़ दिया.
जोखिम भरा ऑपरेशन
कूपर ने ऑपरेशन के जोखिम की भी तरफ इशारा किया. उन्होंने बताया कि S-400 सिस्टम को पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक तैनात किया गया था, इतनी नज़दीक कि यह पाकिस्तानी आर्मी की तोपों की रेंज में था.
उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तानियों को इस यूनिट की लोकेशन पहले पता चल जाती, तो वे इसे आसानी से शेलिंग करके तबाह कर सकते थे. इसका मतलब यह ऑपरेशन न सिर्फ़ सटीक था, बल्कि बेहद जोखिम भरा भी था.”
सिर्फ टॉम कूपर ही नहीं, जॉन स्पेंसर का भी समर्थन
टॉम कूपर अकेले ऐसे एक्सपर्ट नहीं हैं जिन्होंने IAF चीफ के दावों का समर्थन किया है. मशहूर सैन्य रणनीतिकार जॉन स्पेंसर ने भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की निर्णायक जीत का प्रतीक है.
उनके मुताबिक, इस ऑपरेशन ने भारत की हवाई क्षमता और सामरिक प्रभुत्व को स्पष्ट कर दिया है. पाकिस्तान के इनकार के बावजूद, अंतरराष्ट्रीय सैन्य विश्लेषकों की राय यह दर्शाती है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपनी रणनीतिक बढ़त साबित की है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 14, 2025, 16:44 IST