Last Updated:September 20, 2025, 12:41 IST
SBI Scholarship 2025: भारतीय स्टेट बैंक ने स्टूडेंट्स के लिए खास स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है. स्कूल-कॉलेज से लेकर आईआईटी और आईआईएम तक में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

नई दिल्ली (SBI Scholarship 2025). भारतीय स्टेट बैंक ने ‘एसबीआई आशा स्कॉलरशिप’ पहल शुरू की है. इससे देश के उन हजारों स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी, जो आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं. एसबीआई स्कॉलरशिप बैंक की सीएसआर पहल का हिस्सा है. यह योजना न केवल मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए जरूरी प्रोत्साहन भी देगी.
एसबीआई स्कॉलरशिप 2025 से जुड़ी डिटेल्स sbiashascholarship.co.in पर चेक कर सकते हैं. एसबीआई स्कॉलरशिप का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त बनाना है. यह 9वीं कक्षा से लेकर आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और यहां तक कि विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों तक के लिए उपलब्ध है. इससे शिक्षा के हर स्तर पर मदद सुनिश्चित होती है.
SBI Asha Scholarship: एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2025
यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्रों में भरोसा जगाता है, जिनके पास ज्ञान और क्षमता तो है, लेकिन धन की कमी है. एसबीआई छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. इससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को भी परेशानी नहीं होगी. पिछले साल की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. इसमें लड़कियों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वालों के लिए खास आरक्षण भी है.
SBI Scholarship Eligibility: एसबीआई स्कॉलरशिप पात्रता और योग्यता
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन करते समय कुछ जरूरी योग्यता मानदंड पूरे करने होंगे-
एसबीआई स्कॉलरशिप से कितनी मदद मिलेगी?
एसबीआई स्कॉलरशिप स्कीम के तहत, विभिन्न शैक्षणिक स्तरों के लिए अलग-अलग वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
कक्षा 9 से 12 के छात्रों को 15,000 रुपये तक स्नातक छात्रों को 75,000 रुपये तक स्नातकोत्तर छात्रों को 2.50 लाख रुपये तक मेडिकल के छात्रों को 4.50 लाख रुपये तक आईआईटी छात्रों को 2 लाख रुपये तक आईआईएम छात्रों को 5 लाख रुपये तक विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को 20 लाख रुपये तक.एसबीआई आशा स्कॉलरशिप आरक्षण
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को न्यूनतम अंकों में 10% की छूट मिलती है और उनके लिए 25-25% स्लॉट आरक्षित की गई हैं. वहीं, लड़कियों को भी 50% आरक्षण दिया गया है. इससे लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सकेगा.
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?
एसबीआई आशा स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. आवेदन 19 सितंबर, 2025 से शुरू हो गए हैं और इच्छुक छात्र 15 नवंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर विजिट करें. आवेदन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है- सरकारी आईडी, पिछले शैक्षणिक सत्र की मार्कशीट, वर्तमान संस्थान से एडमिशन का प्रूफ, परिवार का आय प्रमाण पत्र, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 20, 2025, 12:41 IST