Last Updated:December 02, 2025, 16:27 IST
संसद के शीतकालीन सत्र में SIR पर तुरंत बहस की विपक्ष की मांग पर सरकार ने कहा कि चर्चा से परहेज नहीं है, लेकिन टाइमलाइन तय करके संसद नहीं चल सकती. राज्यसभा और लोकसभा दोनों में हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट किया. सरकार ने संकेत दिया कि विपक्ष से बातचीत जल्द होगी और उसके बाद ही SIR पर विस्तार से चर्चा तय की जाएगी.

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार को एक बार फिर सरकार और विपक्ष के तीखे आमने-सामने से हुई. चुनावी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR पर तत्काल बहस की विपक्ष की मांग को सरकार ने खारिज करते हुए साफ कहा कि चर्चा से परहेज नहीं है. लेकिन संसद को टाइमलाइन तय करके नहीं चलाया जा सकता. इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष ने SIR को शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए वॉकआउट किया और आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया से लोगों की जान जा रही है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के दबाव को सीधे शब्दों में ठुकरा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार संवाद और सहमति के साथ आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन संसद को मैकेनिकल टाइमटेबल पर नहीं चलाया जा सकता. मौजूद राजनीतिक आरोप-पलटवार और SIR को लेकर बढ़ता तनाव यह दिखाता है कि यह मुद्दा सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि पूरे सत्र का केंद्र बनने वाला है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
December 02, 2025, 16:22 IST

44 minutes ago
