नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, जिसकी मदद से 90 मीटर दूर फेंका भाला, उससे तोड़ा नाता

13 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 16:18 IST

Neeraj Chopra coach Jan Zelezny: दो बार के ओलंपिक मेडल जीतने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को चेक गणराज्य के मशहूर कोच जान जेलेजनी के साथ अपनी साझेदारी एक ही सीजन के बाद खत्म करने का ऐलान किया. चोपड़ा ने करार खत्म करने की वजह नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि यह सफर प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा लगाव से भरा रहा.

नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, जिसकी मदद से 90 मीटर दूर फेंका भाला, उससे तोड़ा नातानीरज चोपड़ा ने कोच जान जेलेजनी के साथ करार खत्म किया.

नई दिल्ली. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने कोच और दिग्गज जान जेलेजनी के साथ करार खत्म कर लिया है. नीरज चोपड़ा का यह फैसला वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके खराब प्रदर्शन के कुछ महीनों बाद आया है. जेलेजनी की कोचिंग में चोपड़ा के लिए यह साल मुश्किल रहा. हालांकि उन्होंने सीजन की अपनी पहली ही प्रतियोगिता में पहली बार 90 मीटर का मार्क पार किया था. चोपड़ा ने करार खत्म करने की वजह नहीं बताई, लेकिन उन्होंने कहा कि यह सफर प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा लगाव से भरा रहा. जेलेज्नी के नाम इस खेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड है और उनके गाइडेंस में चोपड़ा ने पिछले साल पहली बार 90 मीटर का थ्रो फेंका था.

नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा कि बचपन से जिनको वह अपना आदर्श मानते थे, उन्हीं से खेल की बारीकियां सीखना उनके लिए सपना पूरा होने जैसा था और इससे उन्हें अभ्यास, तकनीकी सोच और नया नजरिया मिला. हरियाणा के इस एथलीट ने कहा, ‘जान जेलेज्नी के साथ काम करने से मुझे कई नए आइडिया मिले. वह जिस तरह तकनीक, लय और मूवमेंट के बारे में सोचते हैं, वह कमाल का है. हर सेशन से मैंने बहुत कुछ सीखा.’ चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे सबसे ज्यादा गर्व उस दोस्ती पर है जो मैंने अपने आदर्श के साथ बनाई. जान जेलेज्नी सिर्फ महान भाला फेंक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि बहुत अच्छे इंसान भी हैं.’

नीरज चोपड़ा ने कोच जान जेलेजनी के साथ करार खत्म किया.

जेलेजनी ने की नीरज की तारीफ
वहीं 59 साल के जेलेज्नी ने भी इस पार्टनरशिप और साथ में हुई तरक्की को पॉजिटिव तरीके से याद किया. जेलेज्नी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘नीरज जैसे एथलीट के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. मुझे खुशी है कि हम मिले और साथ काम कर पाए और मैंने उन्हें पहली बार 90 मीटर पार करने में मदद की.’ उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ दें तो उन्होंने ज्यादातर मुकाबलों में कम से कम दूसरा स्थान हासिल किया, जो बुरा रिकॉर्ड नहीं है. दुर्भाग्य से टोक्यो से 12 दिन पहले लगी पीठ की चोट ने उनकी उम्मीदों को काफी प्रभावित किया.’

जान जेलेजनी के साथ नीरज चोपड़ा.

जेलेज्नी ने चोपड़ा की काबिलियत पर बात करते हुए कहा कि आने वाले सालों में उनमें काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, ‘इंसानी स्तर पर भी हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है और हम संपर्क में रहेंगे. हम जरूर किसी ट्रेनिंग कैंप में या परिवारों के साथ यूरोप या भारत में छुट्टियों के दौरान मिलेंगे.’

आने वाले टूर्नामेंट्स पर नीरज का फोकस
चोपड़ा ने आगे की योजना पर कहा कि अब वह अपनी कोचिंग की दिशा खुद तय कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं 2026 को लेकर उत्साहित हूं. मैंने नवंबर की शुरुआत में ही तैयारी शुरू कर दी थी. हमेशा की तरह मेरा लक्ष्य स्वस्थ रहना है. मैं फिर से मुकाबला करने को लेकर उत्साहित हूं.’ चोपड़ा ने कहा, ‘साथ ही, मैं 2027 की वर्ल्ड चैंपियनशिप और उससे आगे के बड़े लक्ष्य 2028 ओलंपिक खेलों पर ध्यान लगाए हूं.’ पिछले साल दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो करने के बाद चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर रहे थे.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 10, 2026, 16:18 IST

homesports

नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला, जिसकी मदद से 90 मीटर दूर फेंका भाला, उससे तोड़ा नाता

Read Full Article at Source