Spain Flood: स्पेन में बाढ़ का कहर.. राजा-रानी और प्रधानमंत्री पर फूटा लोगों का गुस्सा, कीचड़ फेंका

1 month ago

Spain Valencia flood: स्पेन में विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है. जिसमें अब तक 210 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों लोग लापता हैं. इस दर्दनाक आपदा ने देश में गहरी निराशा और आक्रोश भर दिया है. रविवार को जब स्पेन के राजा फेलिप VI, रानी लेटिजिया और प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाके पायपोर्ता का दौरा किया, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भारी भीड़ ने उन पर कीचड़ फेंका और अपशब्द भी कहा, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.

पायपोर्ता में 70 से अधिक लोगों की मौत

बाढ़ग्रस्त पायपोर्ता में 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद राजा-रानी और प्रधानमंत्री ने एक संकट केंद्र का दौरा किया. जैसे ही वे लोगों से बातचीत कर हालात को शांत करने की कोशिश कर रहे थे. गुस्साई भीड़ ने उन्हें हत्यारा कहा और उनपर कीचड़ फेंक दी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बढ़ानी पड़ी और उन्हें छतरियों से घेरना पड़ा ताकि कीचड़ से बचाया जा सके. राजा ने बाद में कहा कि स्पेन को इस तबाही से प्रभावित लोगों के गुस्से और हताशा को समझना चाहिए और उन्हें भरोसा दिलाना चाहिए कि सरकार उनके साथ है.

मैं इस जनाक्रोश को समझता हूं..

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और क्षेत्रीय नेता कार्लोस माजोन पर सबसे अधिक गुस्सा दिखा. माजोन ने सोशल मीडिया पर कहा, "मैं इस जनाक्रोश को समझता हूं और इसे स्वीकार करना मेरी राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी है." वहीं, प्रधानमंत्री सांचेज की कार का पिछला शीशा भी टूट गया. सांचेज ने जनता के दुख को समझने का दावा किया लेकिन उन्होंने हिंसा की निंदा भी की. घटना के बाद स्पेनिश मीडिया ने इसे कुछ दूर-दराज के समूहों का उकसावा बताया. जिस पर उपप्रधानमंत्री मारिया जीसस मोंटेरो ने कहा कि सरकार लोगों के दुःख का फायदा उठाने की अनुमति नहीं देगी.

हजारों लोग मदद के लिए खुद पहुंचे

बाढ़ की आपदा के बीच वोलेंटियर्स ने भोजन, पानी और सफाई के उपकरणों के साथ बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, प्रशासन ने सड़कों पर भीड़ को कम करने के लिए सीमित संख्या में वोलेंटियर्स को अनुमति दी थी. फिर भी हजारों लोग मदद के लिए खुद पहुंचे. इस कठिन घड़ी में वोलेंटियर्स की मदद को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अधिक मदद की अपेक्षा की है.

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

स्पेन के मौसम विभाग ने वेलेंसिया क्षेत्र में रविवार को "रेड अलर्ट" जारी किया था और वहां सोमवार तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए. आपातकालीन सेवाओं ने चेतावनी दी है कि डेथ टोल अभी और बढ़ सकता है क्योंकि अब भी कई गाड़ियां और पार्किंग एरिया पानी में डूबे हुए हैं, जिन्हें खाली करना बाकी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read Full Article at Source