गर्ल्स हॉस्टल के पीछे बने थे कमरे, टॉयलेट में लड़कियों को महसूस हुई अजीब चीज

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

गर्ल्स हॉस्टल के ठीक पीछे बने थे कमरे, टॉयलेट में लड़कियों को महसूस हुई अजीब चीज, राज खुला तो मच गया बवाल

हैदराबाद. हैदराबाद के पास मेडचल स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में तब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया जब कुछ छात्राओं ने संदेह जताया कि छात्रावास के शौचालय में उनके वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. मामले का संज्ञान लेते हुए तेलंगाना राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नेरेल्ला शारदा ने साइबराबाद पुलिस आयुक्त को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस आयुक्त से जल्द से जल्द विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी. बुधवार रात और गुरुवार को कॉलेज परिसर में आयोजित प्रदर्शनों के दौरान विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ शामिल हुए.

कुछ प्रदर्शनकारी कॉलेज के गेट पर लगे ताले को तोड़ते दिखे, जबकि अन्य लोग गेट पर चढ़कर परिसर में घुसे. उन्होंने ‘हमें न्याय चाहिए’ जैसे नारे लगाए. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम कॉलेज पहुंची. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि छात्राओं ने संदेह जताया है कि लड़कियों के शौचालय में वीडियो रिकॉर्ड किए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर, संस्थान के प्रबंधन की ओर से कुछ ‘लापरवाही’ पाई गई, क्योंकि लड़कियों के छात्रावास के पीछे श्रमिकों के कमरे बनाए गए थे.

नीतीश के नाम पर RJD में सिर फुटौवल, साथ रखने पर बाप-बेटे में ही ठन गई! लालू की ‘Yes’ तो तेजस्वी की ‘N0’ से इंडिया ब्लाक के नेता हैरान

पुलिस ने कहा कि पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और उनके फिंगरप्रिंट लिए गए. पुलिस ने कहा कि संदिग्धों के मोबाइल फोन की भी जांच की गई, लेकिन अभी तक कोई वीडियो नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. कॉलेज के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें बुधवार को छात्राओं से शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी ने शौचालय की खिड़की से वीडियो बनाया है. अधिकारी ने यह भी बताया कि कॉलेज ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है. अधिकारी ने कहा कि खाना पकाने वाले कर्मचारियों के मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिए गए हैं.

Tags: Viral video, Viral video news, Viral videos

FIRST PUBLISHED :

January 2, 2025, 22:45 IST

Read Full Article at Source