Weather Update: ठंड की चपेट में लगभग पूरा देश है. खून जमा देने वाली ठंडी से लोगों का हाल बहुत बुरा हो चुका है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अलर्ट से अभी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. ठंड के अलावा पूरा उत्तर भारत कोहरा, धुंध और शीतलहर की चपेट में है. एक तरफ जहां पहाड़ों की बर्फबारी और पछुआ पवनें मैदानी हिस्सों में गलन को बढ़ा दिया वहीं, आने वाले 24 घंटे भी खास हैं. पहाड़ों पर आज से ही बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, दक्षिण भारत में भी हल्की बारिश का दौर जारी है.
पूरा उत्तर भारत खून जमाने वाली ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने एक और आफत का अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी के अनुसार, रविवार से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तराखंड में 5 और 6 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, दिल्ली एनसीआर के साथ अन्य मैदानी राज्यों में आने वाले 24 घंटे में बारिश की संभावना है. सोमवार से शुरू हल्की बारिश का दौर 10 जनवरी तक रह सकता है.
दिल्ली-एनसीआर कोहरा और धुंध की चपेट में है. कुदरत का ऐसा आफत है कि क्या ट्रेन, क्या रेलगाड़ी, हाइवे और सड़कों पर गाड़ियां भी रेंग रही हैं. तापमान गिरने के साथ-साथ बिजिविलिटी में गिरावट आ गई है. सुबह के समय दिल्ली-एनसीआर में बिजिविलिटी शून्य दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच चुका है, वहीं, अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 318 दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विभाग संस्थान ने दिल्ली में आयोजित हो रहे महाकुंभ के लिए एक स्टेशन की स्थापना की है. यह स्टेशन हर 10 मिनट पर यहां की मौसम की जानकारी देता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ पूरा मैदानी भाग शीतलहर की चपेट में है. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की उत्साह में कोई कमी नहीं है. कुंभ में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
पिछले 24 घंटे में तापमान का हाल
मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में तापमान का हाल जारी किया है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री से नीचे, हिमाचल प्रदेश में 0-5 डिग्री, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 6-10 डिग्री, मध्य, पूर्व और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में 10-14 डिग्री, मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री मंडला (पूर्वी मध्य प्रदेश) में दर्ज किया गया. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और दिल्ली में न्यूतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
Tags: Weather Udpate
FIRST PUBLISHED :
January 5, 2025, 06:20 IST