SSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा है? देशभर में मचा बवाल

3 weeks ago

Last Updated:August 03, 2025, 14:14 IST

SSC Exam Protest: देशभर के अलग-अलग राज्यों में एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इसके जरिए अभ्यर्थी एसएससी परीक्षा में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.

SSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा है? देशभर में मचा बवालSSC Exam Protest: एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध की वजह वाजिब है

नई दिल्ली (SSC Exam Protest). देशभर में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध कर्मचारी चयन आयोग की सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा (24 जुलाई से 1 अगस्त 2025) में मिसमैनेजमेंट और टेक्निकल इश्यूज के कारण चल रहा है. दिल्ली के जंतर-मंतर, सीजीओ कॉम्प्लेक्स और अन्य शहरों में ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत अभ्यर्थियों ने अचानक परीक्षा रद्द करने, दूर और असुरक्षित परीक्षा केंद्रों और नए वेंडर Eduquity की विफलता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement, #SSCSystemSudharo और #SSCVendorFailure जैसे हैशटैग्स लाखों की संख्या में ट्रेंड कर रहे हैं. ये एसएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों की नाराजगी और सुधार की मांग को दर्शाते हैं. विरोध का केंद्र नए वेंडर एडुक्विटी की नियुक्ति है, जिसे कथित तौर पर पहले व्यापम घोटाले में अनियमितताओं के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया था. इस दौरान 55,000 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें सर्वर क्रैश, बायोमेट्रिक सत्यापन में विफलता और असुविधाजनक केंद्र आवंटन शामिल हैं.

एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध क्यों हो रहा है?

एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में अनियमितताओं ने अभ्यर्थियों का गुस्सा भड़का दिया है. सबसे बड़ी शिकायत परीक्षा केंद्रों का गलत आवंटन रही, जहां कई अभ्यर्थियों को उनके होमटाउन से 400-500 किमी दूर केंद्र आवंटित किए गए. सर्वर क्रैश, माउस/कीबोर्ड की खराबी और सिस्टम हैंग होने जैसे टेक्निकल इश्यूज भी प्रमुख मुद्दा रहे. इस वजह से कई अभ्यर्थी समय पर परीक्षा पूरी नहीं कर सके. कई केंद्रों पर बिजली कटौती, बैठने की खराब व्यवस्था और असुरक्षित परिसर जैसी बेसिक समस्याएं भी थीं.

पुलिस कार्रवाई तक पहुंची बात

31 जुलाई 2025 को ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत हजारों छात्र और शिक्षक (नीतू मैम, अभिनय शर्मा और राजट यादव आदि) जंतर-मंतर और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रख रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. कथित तौर पर लाठीचार्ज और हिरासत की घटनाएं हुईं, जिसमें नीतू मैम को नजफगढ़ थाने ले जाया गया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया. छात्रों ने इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया.

छात्रों और शिक्षकों की मांगें

प्रदर्शनकारी स्वतंत्र और उच्च-स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. इससे एडुक्विटी की नियुक्ति और उसकी विफलताओं की जांच हो सकेगी. वे चाहते हैं कि एडुक्विटी का कॉन्ट्रैक्ट तत्काल रद्द किया जाए और एसएससी अपनी खुद की तकनीकी प्रणाली विकसित करे. अन्य मांगों में पारदर्शी केंद्र आवंटन, समय पर नोटिफिकेशन और तकनीकी खामियों का तुरंत समाधान शामिल है. अभ्यर्थी चाहते हैं कि परीक्षा केंद्र उनके होमटाउन या नजदीकी शहरों में हों और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सुचारू हो.

सोशल मीडिया पर आक्रोश

सोशल मीडिया पर #SSCMisManagement, #SSCSystemSudharo और #SSCVendorFailure जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं. हजारों अभ्यर्थियों ने केंद्रों पर बदमाशी, तकनीकी खामियों और पुलिस कार्रवाई के वीडियो और फोटोज शेयर कीं. शिक्षक अभिनय शर्मा ने एक्स पर लिखा- एसएससी की अक्षमता लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. नीतू मैम और राजट यादव ने भी अभ्यर्थियों को एकजुट होने का आह्वान किया. यह ऑनलाइन आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का हिस्सा बन चुका है.

एसएससी और सरकार का रुख

एसएससी अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन ने टेक्निकल फॉल्ट को स्वीकार किया और इसे नए वेंडर की शुरुआती समस्याओं का परिणाम बताया. कुछ रद्द परीक्षाओं को रीशेड्यूल किया गया है. लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि यह समाधान काफी नहीं है. सरकार ने अभी तक कोई ठोस बयान जारी नहीं किया, जिससे छात्रों में असंतोष बढ़ा है. शिक्षा मंत्रालय और DoPT ने वेंडर की नियुक्ति पर सवालों का जवाब देने से परहेज किया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना जवाबदेही और सुधार के आगामी सीजीएल परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 03, 2025, 14:14 IST

homecareer

SSC परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा है? देशभर में मचा बवाल

Read Full Article at Source