SSC स्टेनोग्राफर का फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, 2123 उम्मीदवारों का चयन

8 hours ago

Last Updated:July 13, 2025, 17:58 IST

SSC Steno Final Result 2025 Declared: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक ssc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट दे...और पढ़ें

SSC स्टेनोग्राफर का फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, 2123 उम्मीदवारों का चयन

SSC Stenographer final result 2025 जारी हो गया है.

SSC Steno Final Result 2025 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2025 का फाइनल परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, ग्रेड ‘C’ के लिए 215 और ग्रेड ‘D’ के लिए 1908 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.

विभागों और पदों का आवंटन

उम्मीदवारों को उनके द्वारा ऑनलाइन भरे गए विकल्पों और वरीयता क्रम के आधार पर विभाग और पद आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद संबंधित मंत्रालयों और विभागों द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा, जिसके आधार पर अंतिम नियुक्ति दी जाएगी.

चयनित मंत्रालय और विभाग

इस भर्ती के अंतर्गत वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC), गृह मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो, भारत निर्वाचन आयोग सहित अन्य मंत्रालयों और विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी.

रिजल्ट कैसे देखें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके SSC स्टेनोग्राफर फाइनल रिजल्ट 2025 देख सकते हैं.
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “Result” सेक्शन पर क्लिक करें.
“Stenographer Grade C & D 2025” रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट खुलेगा.
Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें.
यदि रोल नंबर है, तो आप दस्तावेज़ सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.

संक्षिप्त विवरण

ग्रेड ‘C’ चयनित उम्मीदवार: 215
ग्रेड ‘D’ चयनित उम्मीदवार: 1908
रिजल्ट फॉर्मेट: पीडीएफ
अगला चरण: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

ये भी पढ़ें…

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

SSC स्टेनोग्राफर का फाइनल रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, 2123 उम्मीदवारों का चयन

Read Full Article at Source