2001 में लोगों ने वोट जेकर वुडेन चर्च को बेस्ट बिल्डिंग माना था. अब वही चर्च सड़क पर चलने लगी तो लोग खड़े होकर देखने लगे. हो सकता है आपको जानकर ताज्जुब हो लेकिन यह सच है. चर्च सड़क पर चल रही है. चलने के लिए 'कदम' लगाए गए हैं. यह स्वीडन की सबसे प्यारी चर्च है. लाखों लोगों की प्रार्थना के इस केंद्र को इंजीनियरिंग की मदद से शिफ्ट किया जा रहा है.
इसका नाम किरूना चर्च है. स्वीडन का 100 साल से भी ज्यादा पुराना ऐतिहासिक स्थल नई मंजिल के लिए दो दिन की यात्रा पर निकला है. यह शिफ्टिंग जरूरी थी क्योंकि तीन दशक से इस माइनिंग टाउन किरूना से लोगों और इमारतों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चालू है. अगले कुछ घटों में चर्च शहर के नए सेंटर पर पहुंचने के लिए करीब 5 किमी की यात्रा करेगा.
600 टन वजनी इस चर्च को नीचे से उठाकर एक विशेष रूप से डिजाइन ट्रेलर पर रखा गया. इसके बाद तो कमाल की इंजीनियरिंग को देख लोग हैरान रह गए. यह शिफ्टिंग लगभग आधा किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इस तरह चर्च के मंजिल तक पहुंचने में दो दिन लगेंगे.
Crowds gathered #Sweden to watch a historic church set off on remote-controlled flatbed trailers for a five-kilometre journey to a new city centre.
FRANCE @camille_knight1 has more pic.twitter.com/1HDCVcMRVI
— FRANCE 24 English (@France24) August 19, 2025
दुनिया की सबसे बड़ी भूमिगत लौह अयस्क खदान ने इस शहर को खतरे में डाल दिया है. लगातार गहरी होती खदान से जमीन कमजोर हो गई है और इसके कभी भी ढहने का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक करीब 3,000 घरों और 6,000 निवासियों को स्थानांतरित करना होगा.
वैसे, कई सार्वजनिक और व्यावसायिक इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है लेकिन चर्च को पूरी तरह से शिफ्ट करने का फैसला किया गया.