Last Updated:August 20, 2025, 17:19 IST
Delhi CM Rekha Gupta attacked News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सरकारी आवास पर हमला हुआ, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. गुजरात का रहने वाला राजेश भाई खिमजी सकरिया किसी गहरी साजिश का हि...और पढ़ें

नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर हुए सनसनीखेज हमले से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि बीजेपी की एकमात्र महिला सीएम को किसने और क्यों निशाने पर लिया है? सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगा रही है कि सीएम रेखा गुप्ता पर अचानक हमला हुआ है या फिर इसमें गहरी साजिश रची गई है. इसलिए दिल्ली पुलिस के बाद अब इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की एंट्री हो गई है. दिल्ली पुलिस ने बेशक एक गुजराती राजेश भाई खिमजी सकरिया को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस घटना को गृह मंत्रालय हल्के में नहीं ले रही है. सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस की एक टीम जल्द ही गुजरात रवाना होने वाली है. दिल्ली पुलिस की टीम राजकोट पहुंचकर आरोपी शख्स की कुंडली ही न खंगालेगी उसके पॉलिटिकल कनेक्शन का भी पता लगाएगी. दिल्ली पुलिस यह भी पता लगाएगी कि वाकई में गिरफ्तार शख्स डॉग लवर है या फिर किसी गहरी साजिश का हिस्सा तो नहीं?
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला क्यों और कैसे हुआ? हमला उस समय हुआ जब रेखा गुप्ता जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने पहले कागज देने का बहाना बनाया, फिर अचानक चिल्लाते हुए मुख्यमंत्री का हाथ खींचा, उनके बाल पकड़े और थप्पड़ मारने की कोशिश की. इस धक्का-मुक्की में रेखा गुप्ता का सिर टेबल से टकराया, जिससे उनके सिर और कंधे में चोट आई.
सीएम रेखा गुप्ता पर अचानक हमला या गहरी साजिश?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हमलावर राजेश भाई खिमजी सकरिया ने 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री के आवास की रैकी की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसका एक परिजन जेल में बंद है और वह उसकी रिहाई के लिए अर्जी लेकर आया था. जांच में पता चला कि राजेश एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसकी मां ने उसे पशु प्रेमी और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया, लेकिन बीजेपी नेताओं ने इसे सियासी साजिश का हिस्सा करार दिया.
ये भी पढ़ें: Who is Rajesh Bhai Sakriya: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर अटैक करने वाला कौन? कहां का रहने वाला… जानें कुंडली
साजिश के पीछे कौन?
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस हमले को ‘राजनीतिक साजिश’ बताया, दावा करते हुए कि विपक्ष रेखा गुप्ता की जनसुनवाई और विकास कार्यों से परेशान है. कपिल मिश्रा ने कहा कि हमलावर का इरादा सिर्फ हमला नहीं, बल्कि हत्या का था. बीजेपी सांसद रेखा शर्मा ने भी इसे मुख्यमंत्री को डराने-धमकाने की कोशिश बताया. हालांकि, बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने किसी राजनीतिक दल से सीधे संबंध की पुष्टि नहीं की, लेकिन असंतुष्ट समूहों की ओर इशारा किया. दूसरी ओर, आप और कांग्रेस ने हमले की निंदा की, लेकिन कांग्रेस ने गृह मंत्रालय की जवाबदेही पर सवाल उठाए.
जांच में कौन-कौन सी एजेंसियां?
दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिसकी निगरानी पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह कर रहे हैं. पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क कर आरोपी की पृष्ठभूमि की जानकारी मांगी है और उसके कॉल डेटा रिकॉर्ड (सीडीआर) व सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, जो हमले की सुनियोजित प्रकृति को दर्शाता है. गृह मंत्रालय को भी घटना की जानकारी दी गई है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास), 132 (सरकारी कर्मचारी पर हमला), और 221 (काम में बाधा) के तहत मामला दर्ज किया है. हत्या के प्रयास की धारा का इस्तेमाल यह संदेश देता है कि प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रहा है और इसे महज हिंसा नहीं, बल्कि जानलेवा मंशा वाला कृत्य मानता है. यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने का संदेश देता है.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 20, 2025, 17:19 IST