अग्नि V की सफल उड़ान... 5500 KM तक वार, बरसा सकेगी परमाणु बम

5 hours ago

Last Updated:August 20, 2025, 19:51 IST

भारत ने अग्नि-V इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसकी मारक क्षमता 5500 KM है. यह मिसाइल चीन और पाकिस्तान के इलाकों को निशाना बना सकती है और रडार को भी चकमा दे सकती है.

अग्नि V की सफल उड़ान... 5500 KM तक वार, बरसा सकेगी परमाणु बमभारत ने अग्नि V मिसाइल का सफल परीक्षण क‍िया. (File Photo)

भारत ने बुधवार को अपनी सामरिक शक्ति का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे देख दुश्मनों के पसीने छूट जाएंगे. भारत ने अग्नि–V इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण क‍िया है. इसकी मारक क्षमता 5500 KM तक है. यानी अब भारत चीन या पाक‍िस्‍तान के क‍िसी भी इलाके पर अटैक कर सकता है. सबसे खास बात, यह परमाणु बम ले जाने में सक्षम है और इसमें लगभग सबकुछ स्‍वदेशी है.

डिफेंस मिन‍िस्‍ट्री ने बताया क‍ि ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) ‘अग्नि–5’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया. स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड ने इसका परीक्षण क‍िया. सबसे खास बात, इस मिसाइल ने ऑपरेशनल और टेक्‍नोलॉजी सभी पैरा‍मीटर्स पर कामयाबी से उड़ान भरी. यह ट्रायल भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता (Nuclear Deterrence) को और मजबूत करता है. लॉन्च ने यह साबित किया कि मिसाइल पूरी तरह ऑपरेशनल तैनाती के लिए तैयार है.

एश‍िया ही नहीं, यूरोप-अफ्रीका तक वार
अग्नि–V की सबसे बड़ी ताकत है इसकी 5500 किलोमीटर तक की रेंज. यानी बीजिंग, शंघाई, ग्वांगझू से लेकर इस्लामाबाद और कराची तक, सबकी गिनती अब भारत के निशाने पर है. इसकी मारक क्षमता इतनी लंबी है कि भारत एशिया ही नहीं, यूरोप और अफ्रीका के बड़े हिस्सों को भी कवर कर सकता है.

रडार को भी चकमा
इस मिसाइल को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह दुश्मन के किसी भी एंटी–मिसाइल डिफेंस सिस्टम को धोखा दे सकती है. इसकी गति और ऊँचाई बदलने की क्षमता, साथ ही उन्नत नेविगेशन सिस्टम इसे रडार की पकड़ से लगभग बाहर कर देते हैं.

तीन स्टेज वाला सॉलिड फ्यूल प्रोपल्शन सिस्टम, जो इसे भरोसेमंद बनाता है. रिंग लेजर जायरो और GPS नेविगेशन, जो लक्ष्य पर सटीक वार सुनिश्चित करते हैं. परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है और करीब 1.5 टन पेलोड उठा सकता है. मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च करने की क्षमता- मतलब इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है.

MIRV तकनीक की तैयारी
भारत अग्नि–V को और घातक बनाने की तैयारी कर रहा है. जल्द ही इसमें MIRV (Multiple Independently Targetable Reentry Vehicle) तकनीक जुड़ जाएगी. इसके बाद एक ही मिसाइल से अलग–अलग जगहों पर कई वारहेड दागे जा सकेंगे.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

August 20, 2025, 19:30 IST

homenation

अग्नि V की सफल उड़ान... 5500 KM तक वार, बरसा सकेगी परमाणु बम

Read Full Article at Source