30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था प्‍लेन, अचानक बंद पड़ गया पंखा, विमान के अंदर का VIDEO वायरल

5 hours ago

X

title=

30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था प्‍लेन, अचानक बंद पड़ गया पंखा, विमान के अंदर का VIDEO वायरल

Last Updated:August 20, 2025, 19:31 IST देशवीडियो

गुवाहाटी से कोलकाता जा रहे विमान के उड़ान भरने के कुछ वक्‍त बाद अचानक एक साइड का इंजन बंद पड़ गया. उनके पंखे ने काम करना बंद कर दिया. एक पैसेंजर ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड गया. उसने बताया कि अंदर मौजूद लोग घबराए हुए हैं. युवक ने कहा मैं बंटी चंदनाकर फ्लाइट नंबर 91756 एयर अलायन्स फ्लाइट में. अभी हम गुवाहाटी से कोलकाता के लिए निकले और 45 मिनट्स के बाद एक इंजन फैल हो गया और लाइफ फ्री का जो पंखा है वो बंद हो गया. राइट साइड का पंखा चालू था विंग्स और बड़े मुश्किल से फिर एक ही इंजन के साथ वापस गुवाहाटी लाया गया. हमें और बीच में एक दो लेडी थी जो जिनको पसीना आया शायद माइल अटैक भी आया हुआ हो और अभी हम यहाँ पे फाइट कर रहे है की अब कोलकाता कैसे पहुंचे और आप देख सकते है यहाँ पे पूरे लोग लड़ रहे है. अपने हक के लिए लड़ रहे है और बड़े मुश्किल से हम सब ने अपनी जान बचाई है.

homevideos

30000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था प्‍लेन, अचानक बंद पड़ गया पंखा, विमान के अंदर का VIDEO वायरल

Read Full Article at Source