पानी से भरी सड़कों पर घूम रही थी अजीब चीज, लोग देखकर हुए हैरान, फिर

4 hours ago

Last Updated:August 20, 2025, 21:20 IST

West Bengal News: बरसात में पानी से भरी सड़कों पर अजीब जीव देखकर लोग डर गए. किसी ने मगरमच्छ तो किसी ने सांप बताया, लेकिन DFO जांच में निकला अलग तरह का कछुआ. वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

पानी से भरी सड़कों पर घूम रही थी अजीब चीज, लोग देखकर हुए हैरान, फिरबरसात में जलभराव के दौरान सड़कों पर दिखा अजीब जीव.

न्यूज18 बंगाली
West Bengal News:
बरसात के दिनों में जलभराव आम बात है. लेकिन जब इन्हीं पानी से भरी सड़कों पर कोई अजीब और रहस्यमयी चीज घूमती नजर आए तो लोग चौंक जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल के मालदा में स्थानीय लोगों ने बाढ़ जैसी स्थिति में बहकर आई एक विचित्र जीव को सड़कों पर घूमते देखा. नजारा इतना अनोखा था कि देखने वालों की भीड़ जुट गई और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों फैल गईं. किसी ने इसे सांप बताया, तो किसी ने मगरमच्छ का बच्चा. वहीं कुछ लोगों ने इसे जलचरी प्रजाति का अनोखा जीव माना. अफवाहें फैलने लगीं और मामला सीधे वन विभाग तक पहुंच गया. आखिरकार, DFO (Divisional Forest Officer) तक शिकायत पहुंचने के बाद स्थिति साफ हो पाई.

लोगों में क्यों मची दहशत?
पानी से भरी गलियों में अचानक इतना बड़ा जीव देखकर लोगों में डर फैल गया. बच्चों और महिलाओं ने तो घरों से निकलना तक बंद कर दिया. कई लोगों को लगा कि यह मगरमच्छ है जो पानी में किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि वन विभाग ने स्पष्ट किया कि यह जीव इंसानों के लिए खतरनाक नहीं है और सिर्फ पानी में ही अपना ठिकाना खोज रहा था.

DFO ने क्या किया?
DFO ने अपनी टीम को भेजकर उस जीव को पकड़वाया और सुरक्षित रूप से पास के जंगल और तालाब क्षेत्र में छोड़ दिया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि ऐसे हालात में अफवाहों पर ध्यान न दें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें.

सबक क्या मिला?
यह घटना बताती है कि बरसात और बाढ़ जैसे हालात में जलीय और जंगली जीव अक्सर आबादी वाले इलाकों तक पहुंच जाते हैं. ज़रूरी है कि लोग सतर्क रहें. लेकिन अफवाह फैलाने के बजाय सही सूचना अधिकारियों तक पहुंचाएं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 20, 2025, 21:20 IST

homenation

पानी से भरी सड़कों पर घूम रही थी अजीब चीज, लोग देखकर हुए हैरान, फिर

Read Full Article at Source