130वें संविधान संशोधन और ऑनलाइन गेमिंग बिल पर BJP ने जारी किया व्हिप

1 hour ago

Today: देश में आज उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन, लोकसभा में 130वां संविधान संशोधन विधेयक पेश करने और बिहार चुनाव से जुड़ी खबरें सुर्खियों में हैं. संविधान संशोधन विधेयक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित किसी मंत्री के किसी अपराध में शामिल होने पर 30 दिन के भीतर पद छोड़ने का प्रावधान किया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार दोपहर में लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने दो अन्य विधेयक भी पेश किए.

August 20, 2025 23:59 IST

Today: 130वें संविधान संशोधन और ऑनलाइन गेमिंग बिल पर BJP ने जारी किया व्हिप

Today Live:  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा में अपने सांसदों को 130वां संविधान संशोधन विधेयक और ऑनलाइन गेमिंग विनियमन विधेयक 2025 के लिए व्हिप जारी किया है. व्हिप का अर्थ है कि सभी BJP सांसदों को मतदान के दौरान उपस्थित रहना और पार्टी लाइन के अनुसार वोट देना अनिवार्य है. 130वां संशोधन विधेयक भ्रष्टाचार या गंभीर अपराध के आरोप में 30 दिन तक हिरासत में रहने वाले मंत्रियों को हटाने का प्रावधान करता है, जबकि ऑनलाइन गेमिंग विधेयक ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने और धन-आधारित गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने का लक्ष्य रखता है. यह व्हिप पार्टी अनुशासन और एकजुटता को दर्शाता है.

August 20, 2025 20:48 IST

Today Live: ममता ने आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक की निंदा की

Today Live:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार होने के बाद प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को पद से हटाने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक की बुधवार को निंदा की और आरोप लगाया कि यह भारत में लोकतांत्रिक युग को हमेशा के लिए समाप्त कर देगा. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी दावा किया कि संशोधन विधेयक एक ‘सुपर-आपातकाल’ से भी बड़ा कदम है और यह देश की न्यायपालिका की स्वतंत्रता को समाप्त कर देगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के विरोध और हंगामे के बीच लोकसभा में बुधवार को ‘संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025’, ‘संघ राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2025’ और ‘जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025’ पेश किए। बाद में उनके प्रस्ताव पर सदन ने तीनों विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति को भेजने का निर्णय लिया.

August 20, 2025 18:20 IST

Today Live: हमले के बाद रेखा गुप्‍ता का सामने आया पहला बयान, क्‍या बोलीं दिल्‍ली सीएम?

Today Live:  आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मेरे ऊपर हुआ हमला केवल मेरे ऊपर नहीं, बल्कि दिल्ली की सेवा और जनता की भलाई के हमारे संकल्प पर किया गया एक कायराना प्रयास है. स्वाभाविक है कि इस हमले के बाद मैं सदमे में थी, परन्तु अब बेहतर महसूस कर रही हूँ. मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करती हूँ कि कृपया मुझसे मिलने के लिए परेशान न हों. मैं बहुत जल्द ही आपके बीच काम करती हुई दिखाई दूँगी. ऐसे हमले मेरे हौसले और जनता की सेवा के संकल्प को कभी तोड़ नहीं सकते. अब मैं पहले से कहीं अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ आपके बीच रहूँगी. जनसुनवाई और जनता की समस्याओं का समाधान पहले की तरह ही गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेगा. आपका विश्वास और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है. आपके अपार स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ.

August 20, 2025 18:18 IST

Today Live: दिल्ली हाईकोर्ट ने द्वारका क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई करने का निर्देश दिया

Today Live:  दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी के प्राधिकारियों को द्वारका क्षेत्र में पेड़ों की छंटाई करने का बुधवार को निर्देश दिया और साथ ही एमसीडी की ‘‘निष्क्रियता’’ की ओर भी ध्यान दिलाया. मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा कि पेड़ों की छंटाई पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. पीठ ने कहा, ‘‘अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. पैदल यात्रियों और सड़क का इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए पेड़ों की देखभाल और हल्की छंटाई आवश्यक है.’’

August 20, 2025 16:27 IST

Today Live: अहमदाबाद में नौवीं कक्षा के छात्र ने दूसरे छात्र की हत्या की, भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की

Today Live:  अहमदाबाद के एक निजी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र की उसके जूनियर छात्र ने मामूली कहासुनी के बाद कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद बुधवार को भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की. छात्र को मंगलवार को चाकू मारा गया था और देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, बुधवार को भीड़ ने सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल परिसर में तोड़फोड़ की और उसके कर्मचारियों की पिटाई की. गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनशेरिया ने कहा कि स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र ने दसवीं कक्षा के छात्र की हत्या कर दी. मंत्री ने कहा कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पनशेरिया ने एक वीडियो संदेश में कहा, “अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल में नौवीं कक्षा के एक छात्र ने दसवीं कक्षा के एक छात्र की हत्या कर दी, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सभ्य समाज के लिए खतरे की घंटी है.”

August 20, 2025 15:16 IST

Today Live: पटरियों पर पानी भरने के कारण एक घंटे तक बाधित रहीं कोलकाता मेट्रो की सेवाएं

Today Live:  कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में कालीघाट और नेताजी भवन स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने के कारण ब्ल्यू लाइन के नाम से जाने जाने वाले कोलकाता मेट्रो के दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम खंड पर सेवाएं एक घंटे से ज़्यादा समय तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11:20 बजे ब्ल्यू लाइन के भूमिगत हिस्से में पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से रोक दी गई. अधिकारी ने बताया कि हालांकि दक्षिणेश्वर से मैदान और महानायक उत्तम कुमार (टॉलीगंज) से शहीद खुदीराम (गरिया के पास बिरजी) स्टेशनों तक अप और डाउन दोनों खंडों में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध थीं.” उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ है.

August 20, 2025 14:51 IST

Today Live: बहाल होगी अब्बास अंसारी की विधायकी

Today Live: अब्बास अंसारी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला. अब्बास अंसारी की सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक. विधायकी बहाल होगी.

August 20, 2025 14:39 IST

Today Live: दिल्ली ढही जर्जर इमारत, तीन लोगों की मौत

Today Live: दिल्ली में एक जर्जर मकान के गिरने से तीनों की मौत हो गई है. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

August 20, 2025 14:23 IST

Today Live: अमित शाह की तरफ कागज उछाले गए

Today Live: लोकसभा में तीनों विधेयकों का विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह की ओर कागज उछाल दिए.

August 20, 2025 14:19 IST

Today Live: अमित शाह बोले- अरेस्ट होने से पहले मैंने भी इस्तीफा दिया था

Today Live: लोकसभा में तमाम विपक्षी दलों ने इन तीनों दलों का जमकर विरोध किया. इस कारण सदन में खूब हंगामा हुआ. इस दौरान अमित शाह ने सरकार के कदम का बचाव करते हुए कहा कि वह जब गुजरात के गृह मंत्री थे तब उनको भी इस्तीफा देना पड़ा था. उनपर झूठे आरोप लगाए थे. उन्होंने अरेस्ट होने से पहले उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया था.

August 20, 2025 14:16 IST

Today Live: तीन बिल पेश, लोकसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित

Today Live: गृहमंत्री ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए. इसमें 130वां संविधान संशोधन विधेयक भी शामिल था. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

August 20, 2025 14:04 IST

Today Live: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश

Today Live: केंद्रीय गृह मंत्र अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश कर दिया.

August 20, 2025 13:55 IST

Today Live: दिल्ली में जर्जर मकान जमींदोज, 3 लोग मलबे में दबे

Today Live: दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार दोपहर 12.14 बजे एक पुराना जर्जर मकान जमींदोज हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. बचाव कार्य जारी है. शुरुआत में मलबे से निकालकर तीन लोगों को एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों का दावा है, मलबे में कुछ और लोग दबे हुए हैं. हादसा दरियागंज के सत्भावना पार्क, घटा मस्जिद, रिंग रोड पर हुआ है. बाकी बचाव दल मौके पर पहुंच रहे हैं.

August 20, 2025 13:16 IST

Today Live: पंजाब और चंडीगढ़ में इडी की छापेमारी

Today Live: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जालंधर ऑफिस टीम पंजाब और चंडीगढ़ में 8 जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह कार्रवाई M/s Wahid Sandhar Sugars Ltd. और उससे जुड़ी कंपनियों व लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में की जा रही है. ईडी ने यह जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की.

August 20, 2025 12:17 IST

Today Live: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

Today Live: लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

August 20, 2025 11:38 IST

Today Live: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Today Live: बुधवार सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा किया. इस कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई.

August 20, 2025 11:37 IST

Today Live: राधाकृष्णन ने दाखिल किया अपना नामांकन, पीएम मोदी बने प्रस्तावक

Today Live: उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी उनके प्रस्तावक बने हैं. इस दौरान एनडीए के तमाम नेता वहां मौजूद थे.

August 20, 2025 10:10 IST

रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले की हुई पहचान, नाम- राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया

शुरुआती जानकारी में आरोपी ने अपना नाम राजेश भाई खिमजी भाई सकरिया बताया है. आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला बता रहा है. उसकी उम्र 41 साल है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

August 20, 2025 09:41 IST

Today Live: CM पर हमले का आरोपी शख्स पुलिस हिरासत में

Today Live: सीएम पर हमले के बाद आरोपी शख्स से दिल्ली पुलिस की टीमें पूछताछ कर रही हैं. डीसीपी नॉर्थ जिला समेत कई अधिकारी मौके का मुआयना कर रहे हैं. आरोपी की एंट्री कैसे हुई और वो वहां तक कैसे पहुंचा इस बारे में स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल ये जानकारी सामने आ रही है. CM रेखा गुप्ता की तरफ युवक ने पत्थर फेंकने की कोशिश की. जनसुनवाई को दौरान हमला किया गया.

August 20, 2025 09:08 IST

Today Live: दक्षिणी दिल्ली के 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Today Live: दक्षिण दिल्ली जिले के 13 स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिला है. सूत्रों के मुताबिक ई-मेल में पिछली बार की तरह ही लिखा हुआ है, वही US डॉलर की मांग की है साथ ही 48 घंटे का समय दिया गया है.

Read Full Article at Source