Last Updated:August 20, 2025, 17:21 IST देशवीडियो
महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में जनता कॉलेज चौक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां दुकान के सामने हाल ही में बनाया गया नाले का चेंबर अचानक धंस गया. दुर्भाग्य से उसी समय एक युवक उस चेंबर पर खड़ा था और सीधा नीचे नाले में गिर पड़ा. गनीमत रही कि आस-पास खड़े लोगों ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और किसी तरह खींचकर बाहर निकाल लिया. वरना हादसा बड़ा हो सकता था. यह पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चेंबर हाल ही में बनाया गया था, फिर भी इस तरह धंसना लापरवाही को दर्शाता है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.