अमेरिका को पुतिन के देश ने दिखाया ठेंगा, सीना तानकर 'बेस्ट फ्रेंड' बोला- हमसे तेल लो 5% की छूट पाओ

3 hours ago

Russia 5% Discount on Oil: एक तरफ जहां अमेरिका भारत पर दबाव बना रहा है कि वो रूस से तेल ना खरीदे, इसी के चलते उसने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसद टैरिफ बढ़ा दिया है. जबकि दूसरी तरफ रूस ने कहा कि वो अमेरिका के दबाव और पाबंदियों के बावजूद वो भारत को 5 प्रतिशत की छूट पर तेल की देने की बात कही है. भारत में रूस के उप-व्यापार प्रतिनिधि एवगेनी ग्रिवा ने कहा,'भारत को रूसी कच्चे तेल की खरीद पर बातचीत के तहत 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी.'

रूस ने तेल पर छूट को लेकर क्या कहा?

ग्रिवा ने आगे कहा,'राजनीतिक स्थिति के बावजूद भारत लगभग उसी स्तर का तेल आयात करेगा.' उन्होंने आगे कहा,'जहां तक छूट की बात है, यह एक व्यावसायिक रहस्य है. क्योंकि यह आमतौर पर व्यापारियों के बीच बातचीत होती है और लगभग 5% होती है. इसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन आमतौर पर यह 5% कम-ज़्यादा होता है.'

इधर अमेरिका ने आरोप लगाया है कि भारत, रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन जंग को परोक्ष रूप से फंड कर रहा है. इसी वजह से अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है. अमेरिका का कहना है कि भारत रूस का तेल खरीदकर उसे डॉलर मुहैया कराता है और प्रतिबंधित तेल को दूसरे देशों में महंगे दाम पर बेचता है. इसके अलावा व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर यह टैरिफ रूस पर अप्रत्यक्ष दबाव बनाने और युद्ध खत्म कराने के लिए लगाया है.

खबर अपडेट की जा रही है

Read Full Article at Source