Top Expensive Schools: देश के टॉप 5 महंगे स्कूल, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश!

11 hours ago

Top Expensive Schools, Top Expensive Schools in India: देश में अक्‍सर स्‍कूलों की चर्चा होती है, तो महंगे सस्‍ते स्‍कूलों की बात शुरू हो जाती है. तमाम पैरेंटस अपने बच्‍चों का एडमिशन बजट में आने वाले स्‍कूलों में कराना चाहते हैं लेकिन कई बार महंगे स्‍कूलों में भी एडमिशन कराने वालों की कमी नहीं रहती. ऐसे में हम आपको देश के पांच ऐसे महंगे स्‍कूलों के बारे में बताते हैं, जहां पढ़ना या बच्‍चों को पढाना सबके वश की बात नहीं है. इन स्‍कूलों की फीस आम स्‍कूलों से कई गुना होती है.ये स्‍कूल स्कूल अपनी शिक्षा, सुविधाओं के कारण काफी महंगे माने जाते हैं.

1. वुडस्टॉक स्कूल,मसूरी, उत्तराखंड: यह काफी जाना माना स्‍कूल है. वुडस्टॉक स्कूल का कैंपस लगभग 250 एकड़ में है.यहां IB (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) और IGCSE के सिलेबस से पढाई होती है. जानी मानी लेखिका नयनतारा सहगल ,एक्‍टर टॉम ऑल्टर, एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इसके पूर्व छात्र रहे हैं.
स्थापना: 1854
फीस (2024-25):
कक्षा 6–8: ₹18,50,000 प्रति वर्ष
कक्षा 9–10: ₹19,25,000 प्रति वर्ष
कक्षा 11–12: ₹20,50,000 प्रति वर्ष
अतिरिक्त शुल्क: ₹5,00,000 (नॉन-रिफंडेबल एडमिशन फीस), ₹5,00,000 (सिक्योरिटी डिपॉजिट, रिफंडेबल)

2. द दून स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड: द दून स्कूल भारत का सबसे प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल है.यहां CISCE कैरिकुलम से पढ़ाई होती है. इस स्‍कूल का कैंपस 70 एकड़ में है. इसके पूर्व छात्रों में राजीव गांधी, राहुल गांधी, विक्रम सेठ, अनीश कपूर, अभिनव बिंद्रा आदि के नाम शामिल हैं.
स्थापना: 1935
फीस (2024-25):₹12,25,000 प्रति वर्ष
अतिरिक्त शुल्क: ₹5,00,000 (एडमिशन फीस, नॉन-रिफंडेबल), ₹6,25,000 (सिक्योरिटी डिपॉजिट, रिफंडेबल), ₹30,000 प्रति टर्म (अन्‍य खर्च)

3. सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश: यह स्‍कूल मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर फोर्ट में स्थित है. इस स्‍कूल में CBSE पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है.यहां पर रोबोटिक्स लैब जैसी सुविधाएं भी हैं. सलमान खान, अनुराग कश्यप, एयर चीफ मार्शल पी.सी.लाल जैसे नाम यहां के पूर्व छात्रों की लिस्‍ट में शुमार हैं. इसकी स्थापना वर्ष 1897 में हुई थी. यहां की सालाना फीस ₹13,50,000 है.

4. इकोल मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र: इस स्‍कूल की स्‍थापना 2004 में हुई थी. इस स्‍कूल में IB और IGCSE पाठ्यक्रम के साथ पढ़ाई होती है. इसका कैंपस काफी आधुनिक माना जाता है. हृतिक रोशन, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर जैसे नाम यहां के पूर्व छात्र रहे हैं.
फीस :कक्षा 1–10: ₹9,90,000 प्रति वर्ष
कक्षा 11–12: ₹10,90,000 प्रति वर्ष

5. मर्सिडीज बेंज इंटरनेशनल स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र: इस स्‍कूल की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी. इस स्‍कूल में भी IB पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है.स्‍कूल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं.यहां की फीस ₹17,50,000 सालाना है.

Read Full Article at Source