Tulsi Gabbard: हरे राम हरे राम... भजन करने वाली तुलसी गबार्ड को डोनाल्ड ट्रंप ने दी बड़ी जिम्मेदारी

15 hours ago

हां, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम एक हिंदू महिला जांबाज को जगह दी है. तुलसी गबार्ड को ट्रंप ने नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाया है. पूर्व डेमोक्रेट तुलसी ने बाद में ट्रंप को सपोर्ट कर दिया था. ऐसे उनकी नियुक्ति बड़ा फैसला है. सेना में तैनात रहीं तुलसी एक डेमोक्रेट के तौर पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भी उतरी थीं. हालांकि असफल रहीं. 2022 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी (मतलब जो बाइडन वाली पार्टी) छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने ट्रंप के लिए कैंपेनिंग की.

Do you support Tulsi Gabbard working in Donald Trump’s administration?

YES or NO ? pic.twitter.com/s9Zl9m7rsT

— Donald J. Trump News (@realTrumpNewsX) September 3, 2024

नाम में तुलसी कैसे?

दरअसल, तुलसी गबार्ड की मां हिंदू धर्म का पालन करती रही हैं जबकि पिता समोआ से हैं. हिंदू धर्म से गहरा जुड़ाव होने के कारण उनका नाम तुलसी रखा गया. वह सेना में रहने के दौरान इराक में भी तैनात रहीं.

Thank you, @realDonaldTrump, for the opportunity to serve as a member of your cabinet to defend the safety, security and freedom of the American people. I look forward to getting to work. pic.twitter.com/YHhhzY0lNp

— Tulsi Gabbard (@TulsiGabbard) November 13, 2024

सोशल मीडिया पर काफी समय से चर्चा थी कि ट्रंप की जीत के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. घोषणा के बाद उन्होंने ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है.

US Congresswomen Tulsi Gabbard,
chanting the Maha Mantra in Washington DC’s Hilton during the celebrations of ISKCON’s 50th anniversary! pic.twitter.com/ZiOGTL2srW

— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) November 12, 2024

वह माथे पर तिलक लगाती हैं और हाल में इस्कॉन मंदिर के कार्यक्रम में भी शामिल हुई थीं. उस समय उन्होंन हिंदी में जयकारा लगाया था. बाद में हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे... भजन किया था. दो दिन पहले ही तुलसी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि मैं 21 साल से एक सोल्जर हूं और इस समय आर्मी रिजर्व में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर  पर सेवा दे रही हूं. 

भारतवंशी नहीं हैं तुलसी

हां, उनके नाम से यह कन्फ्यूजन जरूर हो जाता है. लोग उन्हें भारतीय मूल का समझ लेते हैं जबकि उनका पहला नाम का ओरिजिन हिंदू है. गबार्ड का भारत से कोई कनेक्शन नहीं हैं. उनकी मां ने हिंदू धर्म अपनाया था. अब तुलसी हिंदू धर्म का पालन करती हैं.

Read Full Article at Source